भोपाल। शहर के इस हाई प्रोफाइल मामले की एफआईआर कोर्ट के आदेश के 12 दिन बाद जाकर दर्ज की गई है. मामला शहर के पॉश इलाके में जमीन से जुड़ा है. इस एफआईआर में शामिल नामों को देखकर हर कोई चौंक रहा है. पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 406, 409, 420 और 120बी के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं. जिनके खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ. उनमें आईएएस-आईआरएस अधिकारियों की पत्नी और आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी है. दर्ज मामले के अनुसार भोपाल के बंजारी इलाके में स्थित एक जमीन बैंक में लोन पर गिरवी रखी थी.
इसकी वर्तमान कीमत करीब 30 से 31 करोड़ है, लेकिन फ्रॉड करने वालों ने इस प्रॉपर्टी को महज साढ़े 6 करोड़ में नीलाम कर दिया गया था. कोर्ट आर्डर के अनुसार भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहने वाले आदित्य भटनागर ने बैंक ऑफ बड़ौदा से साल 2010 में 4.75 करोड़ का लोन लिया था. यह लोन उन्होंने
फ्रॉड तरीके से नीलामी करके पुलिस के साए में लिया कब्जा: जिस जमीन को लेकर कोर्ट ने निर्णय सुनाया, उस पर 13 मार्च 2023 की सुबह अचानक 20 लोग घुस गए और मकान में रखे सभी सामान का बाहर निकालकर फेक दिया. यह स्थिति तब थी, जबकि प्रॉपर्टी का यह मामला जबलपुर के साथ इलाहाबाद कोर्ट में भी पेंडिंग था. इसके पहले की कोई फैसला होता, रिकवरी एजेंट ने कुछ लोगों की मदद से जबरिया प्रापॅर्टी में घुसकर उस पर कब्जा कर लिया. इसमें पुलिस ने भी भरपूर सहयोग किया. तब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने धारा 154(1) सीआरपीसी और 157(1) सीआरपीसी के तहत गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आवदेन पुलिस को दिया.
ये पढ़ें... |
यह हैं आरोपी, इनके खिलाफ कोर्ट में लगाया परिवाद: इस पूरे मामले में प्रापर्टी के ऑनर आदित्य भटनागर ने कोर्ट में परिवाद लगाया और 23 सितंबर 2023 को फैसला हुआ. कोर्ट के आदेश पर कोलार रोड पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इनमें बैंक आफ बड़ौदा (BANK OF BADODA) के प्रबंधक आंचलिक दबाव ग्रस्त आस्ति वसूली शाखा जबलपुर राकेश भाटिया, मुख्य प्रबंधक आरओएसआरबी अरेरा हिल्स एवं आंचलिक दबाव ग्रस्त वसूली शाखा जबलपुर प्रेम सिंह, दून मोटर्स, ज्योति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एमपी नगर अबरार खान, ओमैन एसेसर्स शिवाजी नगर संदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता एंड एसोसिएट कस्तूरबा नगर मनोज गुप्ता, लीड मेंबर मुस्कान गुप्ता, सागर लैंडमार्क निवासी सोनू पचौरी, बागपत, उप्र निवासी रेनू चौधरी और ग्लोबस फेव सिटी, चूना भट्टी सुनीता डेहरिया शामिल हैं. इन आरोपियों में शामिल महिला रेणु चौधरी आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. वहीं मुस्कान आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी हैं. जबकि एक अन्य आरोपी सुनीता एक आईआरएस अधिकारी की पत्नी हैं. इस लिस्ट में जिस सोनू पचौरी का नाम शामिल है, वह व्यापमं घोटाले समेत कई घटनाओं में आरोपी रहा है.