ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi in Gwalior: एमपी को प्रियंका की 'राम-राम', कांग्रेस की सभा में जुटी भीड़ क्या कहती है?

Priyanka Gandhi Desi Style in Gwalior: ग्वालियर मध्य प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदू माना जाता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर रहीं. प्रियंका को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. सबसे खास बात रही कि उन्होंने देहाती अंदाज में अपने भाषण की शुरुआत की.

Priyanka Gandhi in Gwalior
एमपी को प्रियंका की राम राम
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 6:41 PM IST

ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा

भोपाल। प्रियंका गांधी का ग्वालियर की जनसभा में जनता के लिए राम-राम का संबोधन और ठेठ बुंदेली लहजे में सभा में संवाद....क्या प्रियंका गांधी किसी मंजे हुए राजनेता की तरह अब ये जान गई हैं कि किस इलाके में किस अंदाज में बात गहरी पहुंचती है. इसे टीजर माने तो चालीस दिन में दूसरी सभा में अपना प्रभाव छोड़ गई प्रियंका का करिश्मा क्या वाकई इस बार ईवीएम तक पहुंच पाएगा. सवाल प्रियंका गांधी की सभा में जुटी भीड़ का भी है....ये भीड़ सिंधिया के खिलाफ ग्वालियर चंबल का गुस्सा है. प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देखने वालों की भीड़ है ये या फिर तस्दीक कि कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं.

Priyanka Gandhi in Gwalior
ग्वालियर में दिखा प्रियंका गांधी का देसी अंदाज

प्रियंका बन गई ग्वालियर की मोड़ी और बोलीं राम राम: प्रियंका गांधी ने राज्य से लेकर राष्ट्र तक कोई मुद्दा नहीं छोड़ा. छोड़ा भी तो ताकीद के साथ कि जनता के मुद्दे ज्यादा जरुरी हैं. लेकिन जो उनके इस भाषण का सबसे बड़ा हाईलाइट बन गया वो उनका ठेठ बुंदेली अंदाज़ में दिया गया भाषण का हिस्सा था. जिसमें उन्होंने जनता का संबोधन भी राम-राम से किया और फिर दादी इंदिरा गांधी से सुनी रानी लक्ष्मी बाई की कहानी से लेकर ग्वालियर के अपने दौरे का भी जिक्र उन्होंने उसी ठेठ अंदाज़ में किया. कांग्रेसियों को उर्जा दी कि अब एमपी में बीजेपी जाबे बारी है और कांग्रेस आबे बारी है.

Crowd gathered at congress rally in Gwalior
ग्वालियर में उमड़ा जनसैलाब

प्रियंका गांधी का देहाती अंदाज: प्रियंका गांधी ने इस लहजे और अंदाज़ के साथ एमपी के उस आम आदमी से कनेक्ट की कोशिश करती रहीं, जिसे आम आदमी ने इसी सहजता को और देहाती लहज़े को पिछले अठारह साल से एमपी में सत्ता का सिरमौर बनाया हुआ है. प्रियंका गांधी ने यहां ठेठ देहाती अंदाज में जनता का संबोधन करते हुए पहले राम-राम कहा और फिर जो दो पंक्तियां कांग्रेसियों को उर्जा दे गई वो ये कि अब एमपी में बीजेपी जाबे बारी है और कांग्रेस आबे बारी है.

Also Read:

प्रियंका की सभा में जुटी ये भीड़ क्या कहती है: 40 दिन के भीतर एमपी में ये दूसरी सभा थी प्रियंका गांधी की. दूसरी ही सभा में भारी भीड़ जुटी. चुनावी इम्तेहान में उतरने से पहले कांग्रेस के लिए ये भीड़ किसी संजीवनी से कम नहीं. वो भी उस इलाके में 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस इलाके ने कांग्रेस को सत्ता की चाबी दी थी और 2020 में फिर सत्ता छीन भी ली थी. अगर ये भीड़ उन चुनावी सभाओं की तरह की ही है, जिसमें इंदिरा गांधी की छवि प्रियंका में देखते हुए लोग आते हैं. तो इस भीड़ के वोट में तब्दील होने की संभावना कमजोर है. ये भीड़ सिंधिया के खिलाफ गुस्सा है तो कांग्रेस के लिए ग्वालियर चंबल में सीन बदलने भरपूर गुंजाइश है. अगर ये कांग्रेस को मिला समर्थन है ये भीड़ तो कांग्रेस ये उम्मीद कर सकती है कि अब एमपी में कांग्रेस का सत्ता के लिए वनवास खत्म होने वाला है.

जनसैलाब बता रहा है एमपी में बीजेपी जा रही है: कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा कहते हैं प्रियंका गांधी की सभा में जो जनसैलाब उमड़ा, वो ये बता रहा है कि एमपी में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. अपनी प्रिय नेता को तो सुनने आई ही थी ये भीड़ बाकी ये गुस्सा भी था शिवराज सरकार के खिलाफ जो इस जनसैलाब में सामने आया.

ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा

भोपाल। प्रियंका गांधी का ग्वालियर की जनसभा में जनता के लिए राम-राम का संबोधन और ठेठ बुंदेली लहजे में सभा में संवाद....क्या प्रियंका गांधी किसी मंजे हुए राजनेता की तरह अब ये जान गई हैं कि किस इलाके में किस अंदाज में बात गहरी पहुंचती है. इसे टीजर माने तो चालीस दिन में दूसरी सभा में अपना प्रभाव छोड़ गई प्रियंका का करिश्मा क्या वाकई इस बार ईवीएम तक पहुंच पाएगा. सवाल प्रियंका गांधी की सभा में जुटी भीड़ का भी है....ये भीड़ सिंधिया के खिलाफ ग्वालियर चंबल का गुस्सा है. प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देखने वालों की भीड़ है ये या फिर तस्दीक कि कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं.

Priyanka Gandhi in Gwalior
ग्वालियर में दिखा प्रियंका गांधी का देसी अंदाज

प्रियंका बन गई ग्वालियर की मोड़ी और बोलीं राम राम: प्रियंका गांधी ने राज्य से लेकर राष्ट्र तक कोई मुद्दा नहीं छोड़ा. छोड़ा भी तो ताकीद के साथ कि जनता के मुद्दे ज्यादा जरुरी हैं. लेकिन जो उनके इस भाषण का सबसे बड़ा हाईलाइट बन गया वो उनका ठेठ बुंदेली अंदाज़ में दिया गया भाषण का हिस्सा था. जिसमें उन्होंने जनता का संबोधन भी राम-राम से किया और फिर दादी इंदिरा गांधी से सुनी रानी लक्ष्मी बाई की कहानी से लेकर ग्वालियर के अपने दौरे का भी जिक्र उन्होंने उसी ठेठ अंदाज़ में किया. कांग्रेसियों को उर्जा दी कि अब एमपी में बीजेपी जाबे बारी है और कांग्रेस आबे बारी है.

Crowd gathered at congress rally in Gwalior
ग्वालियर में उमड़ा जनसैलाब

प्रियंका गांधी का देहाती अंदाज: प्रियंका गांधी ने इस लहजे और अंदाज़ के साथ एमपी के उस आम आदमी से कनेक्ट की कोशिश करती रहीं, जिसे आम आदमी ने इसी सहजता को और देहाती लहज़े को पिछले अठारह साल से एमपी में सत्ता का सिरमौर बनाया हुआ है. प्रियंका गांधी ने यहां ठेठ देहाती अंदाज में जनता का संबोधन करते हुए पहले राम-राम कहा और फिर जो दो पंक्तियां कांग्रेसियों को उर्जा दे गई वो ये कि अब एमपी में बीजेपी जाबे बारी है और कांग्रेस आबे बारी है.

Also Read:

प्रियंका की सभा में जुटी ये भीड़ क्या कहती है: 40 दिन के भीतर एमपी में ये दूसरी सभा थी प्रियंका गांधी की. दूसरी ही सभा में भारी भीड़ जुटी. चुनावी इम्तेहान में उतरने से पहले कांग्रेस के लिए ये भीड़ किसी संजीवनी से कम नहीं. वो भी उस इलाके में 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस इलाके ने कांग्रेस को सत्ता की चाबी दी थी और 2020 में फिर सत्ता छीन भी ली थी. अगर ये भीड़ उन चुनावी सभाओं की तरह की ही है, जिसमें इंदिरा गांधी की छवि प्रियंका में देखते हुए लोग आते हैं. तो इस भीड़ के वोट में तब्दील होने की संभावना कमजोर है. ये भीड़ सिंधिया के खिलाफ गुस्सा है तो कांग्रेस के लिए ग्वालियर चंबल में सीन बदलने भरपूर गुंजाइश है. अगर ये कांग्रेस को मिला समर्थन है ये भीड़ तो कांग्रेस ये उम्मीद कर सकती है कि अब एमपी में कांग्रेस का सत्ता के लिए वनवास खत्म होने वाला है.

जनसैलाब बता रहा है एमपी में बीजेपी जा रही है: कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा कहते हैं प्रियंका गांधी की सभा में जो जनसैलाब उमड़ा, वो ये बता रहा है कि एमपी में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. अपनी प्रिय नेता को तो सुनने आई ही थी ये भीड़ बाकी ये गुस्सा भी था शिवराज सरकार के खिलाफ जो इस जनसैलाब में सामने आया.

Last Updated : Jul 21, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.