भोपाल। राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 70 हजार का मशरूका भी बरामद किया है, जबकि बजरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गोविंदपुरा पुलिस ने जिस चोर को गिरफ्तार किया है, उसने चार अलग-अलग मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीके से खोजबीन कर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी जितेंद्र परिहार पिता जुगल किशोर परिहार भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
राजधानी भोपाल की बजरिया पुलिस ने आठ-आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शाहपुरा के चांदवड इलाके से पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग पांच हजार नगद रूपए और ताश के पत्ते जब्त किए हैं. गड्ढा ब्रिज के नीचे से भी पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 4200 रुपए और ताश की पत्ती बरामद की है. आरोपियों पर जुआ एक्ट और लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया है.