भोपाल। भोपाल से इंदौर की ओर व इंदौर से भोपाल की ओर आने वाले लोग कृपया ध्यान दें. दोपहर 3 बजे के बाद बैरागढ़ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. राजधानी भोपाल में सोमवार शाम भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 218 करोड़ की सौगात देंगे. ये सौगात संत हिरदाराम नगर के बेहतर विकास और समृद्धि बढ़ाने में मदद करेगा. संत नगर के फाटक रोड 3 ईएमई सेंटर पर बनने वाला फ्लाईओवर का भूमिपूजन सीएम शिवराज करेंगे. इस फ्लाईओवर के बन जाने से संत नगर की 50 साल पुरानी समस्या का निराकरण होगा. इसको देखते हुए सोमवार शाम को ट्रैफिक व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किया गया है.
शहीद हेमू कॉलोनी स्टेडियम में समारोह : भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने शहीद हेमू कालोनी स्टेडियम, संत हिरदाराम नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम के समापन तक यातायात व्यवस्था इस प्रकार परिवर्तित रहेगी. कार्यक्रम के दौरान लालघाटी चैराहा से बैरागढ़ नाका तक यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा और इंदौर शहर की ओर जाने वाला और आने वाला सारा ट्रैफिक इसी रोड से निकलता है. इसलिए इसमें आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं. ये समारोह भोपाल से इंदौर मार्ग पर होने से भोपाल शहर एवं इंदौर देवास की ओर से आवागमन करने वाले वाहन लालघाटी से नरसिंहगढ तिराहा, गांधीनगर तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, मुबारकपुर चौराहा नया बायपास, भौरी, खजूरी सड़क बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
ग्वालियर को शिवराज की सौगात, 169 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व शिलान्यास
ऐसा रहेगा रूट : भोपाल शहर एवं इंदौर देवास की ओर से आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा से भदभदा, साक्षी ढाबा तिरहा, नीलबड़ तिराहा, बरखेडा नाथू, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे. लालघाटी चौराहा से हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ मार्ग पर यातायात का दबाव होने से इस मार्ग पर लोकपरिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा. इन्दौर-देवास- सीहोर की ओर से आने एवं जाने वाली लोक परिवहन यात्री बसें खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास से, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा से हलालपुर बस स्टैण्ड आवागमन कर सकेंगी. इसी प्रकार भोपाल शहर से बैरागढ़ की ओर आवागमन करने वाले दो पहिया, जीप, कार लालघाटी चौराहा से एयरपोर्ट रोड का उपयोग कर दाता कॉलोनी से सीटीओ मार्ग से कैलाश नगर, पंचवटी कॉलोनी, 3 ईएमई सेंटर रोड, रेलवे फाटक से काली मंदिर चैराहा बैरागढ़ की ओर आवागमन कर सकेंगे.