ETV Bharat / state

Bhopal Crime News महिला का नहाने के दौरान बनाया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप - महिला का न्यूड वीडियो

भोपाल में एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने दूसरे अस्पताल की महिला कर्मचारी से दोस्ती करने के बाद नहाते समय उसका वीडियो बना लिया. बाद में इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. पिछले करीब एक साल तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रेप का दर्ज कर आरोपी को गिराफ्तार कर लिया है. Bhopal rape case, Nude video woman, Video make during bathing, Blackmailing raped a year

Bhopal rape case Nude video  woman
महिला का नहाने के दौरान बनाया न्यूड वीडियो
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:21 PM IST

भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाली महिला से अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने बाथरूम में नहाते समय महिला का वीडियो बना लिया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने घटना की शिकायत एमपी नगर पुलिस से की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.

जान पहचान के बाद दोस्ती हो गई : एसआई आनंद सिंह के अनुसार 38 साल की महिला एमपी नगर स्थित निजी अस्पताल के कैंटीन में काम करती है और उसी अस्पताल में मनोज मालवीय वार्ड बॉय का काम करता है. वह पीड़िता के अस्पताल में आता-जाता था. अक्सर वह इसी अस्तपाल की कैंटीन में नाश्ता करता था. कैंटिन में ही उसकी महिला से पहचान हो गई थी. दोनों में बीच दोस्ती होने के कारण आरोपी महिला के घर तक आने-जाने लगा.

घर छोड़ने का झांसा देकर पड़ोस के 2 युवकों ने नाबालिग से किया रेप, गिरफ्तार

शादी का झांसा भी देता रहा : महिला ने बताया कि वह पहले से विवाहित है आरोपी भी शादीशुदा है. आरोपी एक दिन उससे मिलने उसके घर आया. उस समय घर पर कोई नहीं था. इसलिए उसने नहाते समय उसके घर में घुसकर चोरी से उसका न्यूड वीडियो बना लिया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पहली बार 8 जनवरी 22021 में महिला के साथ उसी के घर में दुष्कर्म किया. बाद में महिला को शादी करने का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा. करीब एक साल तक उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा तो मामला थाने पहुंच गया. Bhopal rape case, Nude video woman, Video make during bathing, Blackmailing raped a year

भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाली महिला से अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने बाथरूम में नहाते समय महिला का वीडियो बना लिया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने घटना की शिकायत एमपी नगर पुलिस से की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.

जान पहचान के बाद दोस्ती हो गई : एसआई आनंद सिंह के अनुसार 38 साल की महिला एमपी नगर स्थित निजी अस्पताल के कैंटीन में काम करती है और उसी अस्पताल में मनोज मालवीय वार्ड बॉय का काम करता है. वह पीड़िता के अस्पताल में आता-जाता था. अक्सर वह इसी अस्तपाल की कैंटीन में नाश्ता करता था. कैंटिन में ही उसकी महिला से पहचान हो गई थी. दोनों में बीच दोस्ती होने के कारण आरोपी महिला के घर तक आने-जाने लगा.

घर छोड़ने का झांसा देकर पड़ोस के 2 युवकों ने नाबालिग से किया रेप, गिरफ्तार

शादी का झांसा भी देता रहा : महिला ने बताया कि वह पहले से विवाहित है आरोपी भी शादीशुदा है. आरोपी एक दिन उससे मिलने उसके घर आया. उस समय घर पर कोई नहीं था. इसलिए उसने नहाते समय उसके घर में घुसकर चोरी से उसका न्यूड वीडियो बना लिया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पहली बार 8 जनवरी 22021 में महिला के साथ उसी के घर में दुष्कर्म किया. बाद में महिला को शादी करने का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा. करीब एक साल तक उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा तो मामला थाने पहुंच गया. Bhopal rape case, Nude video woman, Video make during bathing, Blackmailing raped a year

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.