भोपाल(Bhopal)। राजधानी भोपाल की कोलार पुलिस (Kolar) ने आईपीएल सट्टा (Betting On IPL) खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Accused Arrested) किया है. इस दौरान 4 आरोपी मौके से फरार (Abscond) भी हो गए. आईपीएल सट्टा खिलाने वाले पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी न्यू मार्केट में समोसे की दुकान लगाते हैं. इनकी समोसे की दुकान काफी मशहूर भी है. जहां पर लगातार भीड़ लगी रहती है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सट्टे की लाइन नोएडा से बनाई थी, जिसके बाद इन्होंने सट्टा खिलाना शुरू किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
25 लाख रुपए के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला
पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, कंप्यूटर समेत विभिन्न सामान और दस्तावेज बरामद किए हैं. एक रजिस्टर भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसमें 25 लाख रुपए का हिसाब लिखा हुआ है. इनका ऑफिस शाहपुरा में एक निजी सोसाइटी में दूसरे फ्लोर पर बने फ्लैट में था. यहीं से यह लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते थे. लगभग 3 महीने से सट्टा खिलाने का काम यह लोग कर रहे थे.
मूकबधिर बच्ची से 'हैवानियत', 6 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी गिरफ्तार
पिता-पुत्र की न्यू मार्केट में समोसे की दुकान
आरोपी हेमराज साहू और उसका बेटा शुभम साहू जो आईपीएल सट्टा खिलाने का काम करते थे. उनकी न्यू मार्केट में समोसे की दुकान है. वहीं पर यह दिन में समोसा बेचते थे और फिर उसके बाद आईपीएल सट्टा खिलाने का काम शाहपुरा में करते थे. इनके साथ चार और लोग भी मौजूद थे. वह मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.