इंदौर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्यसेवा परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग की तरफ से विभिन्न शासकीय विभागों के 227 विभिन्न पदों भर्ती के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी.
22 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया: राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की परीक्षा 17 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन का होगा.
दोपहर 2.15 से 4.15 तक सामान्य अभिरूचि परीक्षण का पेपर होगा. परीक्षा को लेकर आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है. लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए.
ये भी पढ़ें... |
विज्ञापन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन में त्रुटि सुधारने के लिए 25 सितंबर से व्यवस्था की गई है.
227 पदों के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार- "प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 17 दिसंबर को यह परीक्षा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा तिथि से दस दिन पहले अभ्यर्थियों को केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त होगी.
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आठ विभागों में रिक्त 227 पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 3 नायब तहसीलदार और 3 आबकारी उप निरीक्षक सहित अन्य पद शामिल है.