ETV Bharat / state

Bhopal News: प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंचे आरिफ मसूद, मचा बवाल, करणी सेना ने दी चेतावनी

भोपाल गुरुवार को कुछ महिलाओं का प्री करवाचौथ का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने राजपूताना थीम अपनाते हुए तैयार हुईं. महिलाओं के इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बतौर अतिथि बुलाया गया था. जिस पर करणी सेना और बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है. karva chauth 2022, arif masood invited in karva chauth program, bhopal karni sena fir against organizer, bhopal womens pre karvachauth celebration

arif masood invited in karva chauth program
प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंचे आरिफ मसूद
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में करवा चौथ प्री सेलिब्रेशन विवादो में घिर गया है. महिलाओं ने राजपूताना वेश भूषा और तलवार लेकर करवा चौथ मनाया. महिलाओं के इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के आने पर बवाल मच गया और मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का करवाचौथ के कार्यक्रम में आना बीजेपी को नागवार गुजरा और वो मैदान में उतर पड़ी. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. हिन्दूओं अभी भी वक्त हैं जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे. karva chauth 2022, arif masood invited in karva chauth program

प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंचे आरिफ मसूद,

करणी सेना ने जताया विरोध: वहीं अब राजपूत समाज भी मैदान में आ गया है. राजपूत समाज ने एमपी नगर थाने में करवाचौथ आयोजक अंशु गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है. प्री करवा चौथ कार्यक्रम की आयोजक अंशु गुप्ता ने कहा कि हम 12 सालों से समाजिक सौहार्द के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला उत्थान के कार्यक्रम कर रहे हैं. तीज त्योहारों को हम एक दो दिन पहले ही मना लेते हैं ताकि महिलाएं मिलकर अपने त्योहारों को उत्साह उमंग के मेलजोल के साथ मनाएं.अंशु गुप्ता ने कहा कि हमने रॉयल राजपूताना ड्रेस कोड रखा था. सभी सुहागन महिलाओं को आमंत्रित किया था, सामाजिक सौहार्द और सामाजिक वैमनस्यता को दूर करते हुए हमने स्थानीय जनप्रतिनिधि आरिफ मसूद को बुलाया था.

करणी सेना ने दी चेतावनी

इंदौर जेल के अंदर हुआ करवाचौथ का आयोजन, पूजा कर पत्नियों ने मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

कार्यक्रम में आरिफ मसूद को बुलाया:कार्यक्रम समापन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि आए और उन्होंने मंच से बहनों को आशीर्वचन दिया. हमारे पतियों की लंबी उम्र की कामना की ओर सभी बहनों की सुरक्षा में तत्पर रहने की बात कही थी. हमारे पहले कई कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, मंत्री, विधायक,महापौर और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं. वहीं अतिथि के रूप में पहुंचे आरिफ मसूद ने सभी सभी बहनों को आश्वासन दिया कि भोपाल में वे लोग सदैव सुरक्षित है. भोपाल का माहौल सभी के लिए हमेशा सुरक्षित ही रहेगा. (karva chauth 2022) (arif masood invited in karva chauth program) (bhopal karni sena fir against organizer) (bhopal womens pre karvachauth celebration)

भोपाल। राजधानी में करवा चौथ प्री सेलिब्रेशन विवादो में घिर गया है. महिलाओं ने राजपूताना वेश भूषा और तलवार लेकर करवा चौथ मनाया. महिलाओं के इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के आने पर बवाल मच गया और मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का करवाचौथ के कार्यक्रम में आना बीजेपी को नागवार गुजरा और वो मैदान में उतर पड़ी. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. हिन्दूओं अभी भी वक्त हैं जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे. karva chauth 2022, arif masood invited in karva chauth program

प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंचे आरिफ मसूद,

करणी सेना ने जताया विरोध: वहीं अब राजपूत समाज भी मैदान में आ गया है. राजपूत समाज ने एमपी नगर थाने में करवाचौथ आयोजक अंशु गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है. प्री करवा चौथ कार्यक्रम की आयोजक अंशु गुप्ता ने कहा कि हम 12 सालों से समाजिक सौहार्द के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला उत्थान के कार्यक्रम कर रहे हैं. तीज त्योहारों को हम एक दो दिन पहले ही मना लेते हैं ताकि महिलाएं मिलकर अपने त्योहारों को उत्साह उमंग के मेलजोल के साथ मनाएं.अंशु गुप्ता ने कहा कि हमने रॉयल राजपूताना ड्रेस कोड रखा था. सभी सुहागन महिलाओं को आमंत्रित किया था, सामाजिक सौहार्द और सामाजिक वैमनस्यता को दूर करते हुए हमने स्थानीय जनप्रतिनिधि आरिफ मसूद को बुलाया था.

करणी सेना ने दी चेतावनी

इंदौर जेल के अंदर हुआ करवाचौथ का आयोजन, पूजा कर पत्नियों ने मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

कार्यक्रम में आरिफ मसूद को बुलाया:कार्यक्रम समापन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि आए और उन्होंने मंच से बहनों को आशीर्वचन दिया. हमारे पतियों की लंबी उम्र की कामना की ओर सभी बहनों की सुरक्षा में तत्पर रहने की बात कही थी. हमारे पहले कई कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, मंत्री, विधायक,महापौर और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं. वहीं अतिथि के रूप में पहुंचे आरिफ मसूद ने सभी सभी बहनों को आश्वासन दिया कि भोपाल में वे लोग सदैव सुरक्षित है. भोपाल का माहौल सभी के लिए हमेशा सुरक्षित ही रहेगा. (karva chauth 2022) (arif masood invited in karva chauth program) (bhopal karni sena fir against organizer) (bhopal womens pre karvachauth celebration)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.