भोपाल। राजधानी में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध में किसी प्रकार से कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. इसी कड़ी में एक पीड़ित महिला को पति के द्वारा घर से निकाले जाने के मामले में महिला ने पुलिस थाने में पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार भोपाल में रहने वाली शिकायतकर्ता 32 साल की महिला की शादी अक्टूबर 2010 में भरत कुमार भाटी से राजस्थान में हुई थी. भरत कुमार पीड़ित महिला की बड़ी बहन का देवर है. दोनों के बीच प्रेम-विवाह हुआ था. बाद में परिजनों की इच्छा पर दोनों ने अरेंज मैरिज कर ली थी. पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि "पति ने उसे यह कहते हुए घर से निकाल दिया था कि तेरी शक्ल अच्छी नहीं है तुझसे अधिक सुंदर और बड़े घर की युवती मुझसे शादी करने के लिए तैयार है." महिला ने बताया कि वह 7 माह से भोपाल में अपने मायके में रह रही है. इस बीच वह कई बार ससुराल गई और पति से गुहार भी लगाई लेकिन पति पर कोई असर नहीं हुआ. पिछले दिनों पीड़ित महिला को पता चला कि पति ने कुछ माह पूर्व एक युवती से शादी कर ली है. पीड़ित महिला अपने पति की दूसरी शादी के फोटो लेकर महिला थाने पहुंची थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाईः इस मामले पर महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि "पीड़ित महिला की बड़ी बहन ने अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज कराया था. जल्दी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."