भोपाल। राजधानी भोपाल में होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की तारीख में परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह कथा 26 और 28 सितंबर को होगी. दरअसल, बारिश के अलर्ट के चलते ये फैसला लिया गया है.
विश्वास सारंग ने बताया: कथा के मुख्य आयोजक और मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की मानें- "पहले यह कथा 15 से 17 सितंबर को होनी थी. 14 सितंबर को इसकी शोभा यात्रा निकाली जानी थी. अब इस कथा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है. मौसम विभाग ने पुरानी तिथियों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बैठने की व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए कथा की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है."
उन्होंने बताया, "बारिश के चलते ग्राउंड गीला होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाने में दिक्कत होगी. इसलिए अब इन तिथियां को 26 से 28 सितंबर किया गया है. 26 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी और 27 और 28 सितंबर को करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में यह कथा होगी."
"बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जब आ रहे हैं, उस दौरान अनंत चतुर्दशी की तिथि भी पड़ेगी. ऐसे में गणेश पूजन और यहां पर उसका विसर्जन आदि का कार्यक्रम भी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के सानिध्य मे होगा."
सारंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो ने यहां व्यवस्थाओं को देखा था और बारिश की संभावनाओं के चलते कथा की तारीख को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें... |
आपको बता दें, करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनेंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां को देखने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और कथा के आयोजन विश्वास सारंग यहां पहुंचे थे.
माता पिता की स्मृति में कथा: वहीं, धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अधिक भीड़ आने की संभावनाओं को देखते हुए पीपल्स मॉल के पीछे ग्राउंड में अलग-अलग गेट भी बनाए गए हैं. इस तरह से प्रदीप मिश्रा की कथा में अलग-अलग गेटों से एंट्री रखी गई थी और पंडाल तक पहुंचाने की व्यवस्था थी. उसी तरह यहां भी हनुमन्त कथा के दौरान ऐसी ही व्यवस्था रहेगी.
आयोजन को लेकर मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए कहा- उनके माता-पिता जी, पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग और प्रसून सारंग की स्मृति में किया जा रहा है.