ETV Bharat / state

20 साल में 44% घटी भोपाल की हरियाली, नगर निगम लगाएगा एक लाख पौधे - preparation for large scale plantation

भोपाल में नगर निगम ने शहर में एक लाख पौधे लगाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे वह 30 दिन में पूरा करने की तैयारी में है. भोपाल में छह स्थानों को ब्लॉक Plantation के लिए चयनित किया गया है, जिनमें भोपाल एयरपोर्ट के आसपास आदमपुर छावनी के दोनों और इसके अलावा भेल ने भी कुछ जमीन Plantation के लिए नगर निगम को उपलब्ध कराई है.

nagar nigam is doing massive plantation in bhopal
भोपाल में वृहद पौधरोपण
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:25 PM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम ने शहर में एक लाख पौधे लगाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे 30 दिन में पूरा किया जाएगा. वन विभाग और नगर निगम मिलकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण का काम अब तक करते रहे हैं, जिसके चलते खाली पड़े स्थानों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी जाती है और वहां किस प्रकार के पौधे लगाए जाने हैं, उसकी भी जानकारी देकर कार्य शुरू कराया जाता है. पिछले साल भी बड़े पैमाने पर बारिश के दौरान Plantation किया गया था, लेकिन अधिकांश स्थानों पर देख-रेख के अभाव में पौधे पनप नहीं पाए और नष्ट हो गए, लेकिन इस बार नगर निगम इसके लिए विशेष तैयारी कर चुका है.

कागज पर ही उगेंगे पौधे! रायसेन वन मंडल का कमाल, ना गड्ढे खोदे ना पौधे लगाए, पैसे हो गए जारी

20 साल में 44% घटी भोपाल की हरियाली

कोरोना महामारी के दौरान एक बड़ा मुद्दा हरियाली और Oxygen भी बना, इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिले में एक बार फिर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. इस बार नगर निगम भोपाल, राजधानी परियोजना प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से एक लाख पौधे रोपने का अभियान चलाएगा. इसमें महत्वपूर्ण है कि शहर में बड़े प्रोजेक्ट आने से लगातार वृक्षों की कटाई की गई. जिसके तहत पिछले 20 साल में भोपाल क्षेत्र में हरियाली का क्षेत्र लगभग 66% से घटकर 22 % रह गया है. इससे तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

नगर निगम कमिश्नर ने बताई योजना

नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने बताया कि भोपाल में छह स्थानों को ब्लॉक Plantation के लिए चयनित किया गया है, जिनमें भोपाल एयरपोर्ट के आसपास आदमपुर छावनी के दोनों ओर के अलावा भेल ने भी कुछ जमीन Plantation के लिए नगर निगम को उपलब्ध कराई है. इसके अलावा कलियासोत डैम के आसपास कुछ जगह चिह्नत हुई है. जिसको अतिक्रमण से बचाने के लिए उस पर Plantation किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 50 एकड़ भूमि पर 10 हजार से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे. राजधानी में नाले किनारे जो जगह संवारी गई है, उन स्थानों के साथ-साथ कब्रिस्तान, मुक्तिधाम के साथ-साथ कई स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे, जबकि इस बार हरियाली महोत्सव को लेकर विभागों और पंचायतों को पौधारोपण के टारगेट नहीं मिले हैं, फिर भी सब अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं.

भोपाल। भोपाल नगर निगम ने शहर में एक लाख पौधे लगाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे 30 दिन में पूरा किया जाएगा. वन विभाग और नगर निगम मिलकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण का काम अब तक करते रहे हैं, जिसके चलते खाली पड़े स्थानों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी जाती है और वहां किस प्रकार के पौधे लगाए जाने हैं, उसकी भी जानकारी देकर कार्य शुरू कराया जाता है. पिछले साल भी बड़े पैमाने पर बारिश के दौरान Plantation किया गया था, लेकिन अधिकांश स्थानों पर देख-रेख के अभाव में पौधे पनप नहीं पाए और नष्ट हो गए, लेकिन इस बार नगर निगम इसके लिए विशेष तैयारी कर चुका है.

कागज पर ही उगेंगे पौधे! रायसेन वन मंडल का कमाल, ना गड्ढे खोदे ना पौधे लगाए, पैसे हो गए जारी

20 साल में 44% घटी भोपाल की हरियाली

कोरोना महामारी के दौरान एक बड़ा मुद्दा हरियाली और Oxygen भी बना, इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिले में एक बार फिर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. इस बार नगर निगम भोपाल, राजधानी परियोजना प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से एक लाख पौधे रोपने का अभियान चलाएगा. इसमें महत्वपूर्ण है कि शहर में बड़े प्रोजेक्ट आने से लगातार वृक्षों की कटाई की गई. जिसके तहत पिछले 20 साल में भोपाल क्षेत्र में हरियाली का क्षेत्र लगभग 66% से घटकर 22 % रह गया है. इससे तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

नगर निगम कमिश्नर ने बताई योजना

नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने बताया कि भोपाल में छह स्थानों को ब्लॉक Plantation के लिए चयनित किया गया है, जिनमें भोपाल एयरपोर्ट के आसपास आदमपुर छावनी के दोनों ओर के अलावा भेल ने भी कुछ जमीन Plantation के लिए नगर निगम को उपलब्ध कराई है. इसके अलावा कलियासोत डैम के आसपास कुछ जगह चिह्नत हुई है. जिसको अतिक्रमण से बचाने के लिए उस पर Plantation किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 50 एकड़ भूमि पर 10 हजार से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे. राजधानी में नाले किनारे जो जगह संवारी गई है, उन स्थानों के साथ-साथ कब्रिस्तान, मुक्तिधाम के साथ-साथ कई स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे, जबकि इस बार हरियाली महोत्सव को लेकर विभागों और पंचायतों को पौधारोपण के टारगेट नहीं मिले हैं, फिर भी सब अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.