भोपाल। राज्य सरकार ने आधा दर्जन से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नई पदस्थापना की है. अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की गेस्ट हाउस की जानकारी मांगे जाने के बाद सीईओ अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान से हटाए गए आईएएस स्वतंत्र कुमार सिंह को 2 माह बाद मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. पिछले 2 माह से उनके पास किसी भी विभाग का पद नहीं था. इसके अलावा कई और IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- स्वतंत्र कुमार सिंह सचिव मध्य प्रदेश शासन को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया.
- जेल विभाग ने अपर सचिव ललित कुमार दाहिमा को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में अपर सचिव बनाया गया.
- ऊषा महेश्वरी उप सचिव मध्य प्रदेश शासन को अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र बनाया गया.
- शिवम वर्मा को मध्यप्रदेश शासन उप सचिव से अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया.
- उप सचिव कैलाश वानखेड़े को अपार आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बनाया गया.
- परमिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश जांगिड़ को पर्यावरण विभाग में उप सचिव बनाया गया.
- उपसचिव काजल जावला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया. इन्हें अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी भी दी गई है.
- आकाश सिंह उपसचिव को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप सचिव बनाया गया.
- उपसचिव अभय सिंह ओहरिया को उप सचिव गृह विभाग बनाया गया.
आईएएस के इस कदम से हुआ था तबादला: 2007 बैच के आईएएस अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह को अटल बिहारी वाजपई सुशासन संस्थान की सीईओ के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला था. इस दौरान उन्होंने संस्थान की हॉस्टल में रह रहे लोगों को हॉस्टल खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए थे. यह नोटिस मंत्रालय तक हॉस्टल में अवांछित गतिविधियों की सूचना के बाद जारी किया गया था. जब इसकी खबर मंत्रालय तक पहुंची तो छुट्टी के दिन स्वतंत्र कुमार सिंह से सारे काम छीनकर उन्हें मंत्रालय में बिना काम के सचिव पद पर भेज दिया गया. खबर है कि मंत्रालय की पांचवी मंजिल पर बैठने वाले कुछ सीनियर अधिकारियों से टकराव की वजह से भी यही स्थिति बनी थी.