ETV Bharat / state

कुर्ता-पजामा पहनकर पहुंचे 'दरोगा जी', महापौर ने लगाई क्लास, बताया BJP का कार्यकर्ता

भोपाल महापौर ने एक दरोगा की जमकर क्लास लगा दी. महापौर ने कुर्ता पजामा पहनकर ड्यूटी पर पहुंचे दरोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि "ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो."

bhopal mayor malti rai angry on sub inspector
सब इंस्पेक्टर पर भड़कीं भोपाल की मेयर मालती राय
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:33 PM IST

सब इंस्पेक्टर पर भड़कीं मालती राय

भोपाल। राजधानी में महापौर मालती राय ने एक पुलिस वाले की क्लास लगाते हुए उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता बता दिया. दरअसल, स्वच्छता के निरीक्षण के दौरान वार्ड 15 में दरोगा यूनिफॉर्म की जगह कुर्ता पजामा पहनकर पहुंचे गए. इस पर महापौर मालती राय ने उनसे पूछ लिया कि "आप क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं." इस सवाल पर दरोगा गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद महापौर ने दरोगा को फटकार लगाई और कहा कि "आइंदा से यूनिफॉर्म पहन कर ही ड्यूटी पर रहें."

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तरह तैयार भोपाल: राजधानी में स्वच्छता का कॉम्पिटिशन शुरू हो रहा है. भोपाल को स्वच्छता में नबंर 1 बनाने के लिए यहां की महापौर मालती राय पूरी तरह से तैयार हो गईं हैं. वे लगातार रहवासियों से सीधा संवाद कर रही हैं. इस बीच मालती राय हर दिन सारे वार्ड का निरीक्षण कर रही हैं और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रही हैं. ऐसे में वह जोन क्रमांक 4 और 5 में पहुंची थीं और यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

मालती राय ने दरोगा की लगाई क्लास: महापौर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कई समय से यहां पर नालियां चोक पड़ी हुई हैं और गंदगी का आलम बना रहता है, बावजूद इसके सफाई करने के लिए कोई नहीं आता. जिसको लेकर महापौर ने नाराजगी जताई और तुरंत ही दरोगा को हाजिर होने के लिए कहा. लेकिन जैसे ही दरोगा वहां पहुंचे तो वह यूनिफार्म की जगह कुर्ता-पजामा पहने आए, जिसके बाद महापौर मालती राय का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने दरोगा से पूछ लिया "क्या आप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हो." इस पर दरोगा चौहान ने कहा कि वह सीधे शादी से ही आ रहे हैं इसी वजह से कपड़े बदलना भूल गया और यहां आ गया. इसके बाद भी मालती राय नहीं रुकी और डांट लगाते हुए दरोगा को कहा कि "आइंदा से जब भी ड्यूटी पर कोई व्यक्ति हो तो अपनी यूनिफार्म में ही मौजूद रहे."

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. खजुराहो में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने G 20 Summit से पहले दिया स्वच्छता का संदेश, लगाई झाड़ू
  2. ये कैसे स्वच्छता अभियान, पहले नपा कर्मचारी डालते हैं कचरा, बाद में बीजेपी नेता लगाते हैं झाड़ू, वीडियो वायरल

सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करतीं महापौर: भोपाल की महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत मोर्चा संभाल लिया है. वे सिटी प्रोफाईल के तहत रोजाना शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रही हैं. यहां दरोगा की क्लास लेने के बाद उन्होंने अन्य साफ-सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. मालती राय का कहना था कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगातार भोपाल में भी यही प्रयास किया जा रहा है कि वह नंबर 1 बने. ऐसे में हर गली मोहल्ले में रोज सुबह निरीक्षण किया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार आगे भी जारी रहेगा.

सब इंस्पेक्टर पर भड़कीं मालती राय

भोपाल। राजधानी में महापौर मालती राय ने एक पुलिस वाले की क्लास लगाते हुए उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता बता दिया. दरअसल, स्वच्छता के निरीक्षण के दौरान वार्ड 15 में दरोगा यूनिफॉर्म की जगह कुर्ता पजामा पहनकर पहुंचे गए. इस पर महापौर मालती राय ने उनसे पूछ लिया कि "आप क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं." इस सवाल पर दरोगा गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद महापौर ने दरोगा को फटकार लगाई और कहा कि "आइंदा से यूनिफॉर्म पहन कर ही ड्यूटी पर रहें."

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तरह तैयार भोपाल: राजधानी में स्वच्छता का कॉम्पिटिशन शुरू हो रहा है. भोपाल को स्वच्छता में नबंर 1 बनाने के लिए यहां की महापौर मालती राय पूरी तरह से तैयार हो गईं हैं. वे लगातार रहवासियों से सीधा संवाद कर रही हैं. इस बीच मालती राय हर दिन सारे वार्ड का निरीक्षण कर रही हैं और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रही हैं. ऐसे में वह जोन क्रमांक 4 और 5 में पहुंची थीं और यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

मालती राय ने दरोगा की लगाई क्लास: महापौर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कई समय से यहां पर नालियां चोक पड़ी हुई हैं और गंदगी का आलम बना रहता है, बावजूद इसके सफाई करने के लिए कोई नहीं आता. जिसको लेकर महापौर ने नाराजगी जताई और तुरंत ही दरोगा को हाजिर होने के लिए कहा. लेकिन जैसे ही दरोगा वहां पहुंचे तो वह यूनिफार्म की जगह कुर्ता-पजामा पहने आए, जिसके बाद महापौर मालती राय का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने दरोगा से पूछ लिया "क्या आप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हो." इस पर दरोगा चौहान ने कहा कि वह सीधे शादी से ही आ रहे हैं इसी वजह से कपड़े बदलना भूल गया और यहां आ गया. इसके बाद भी मालती राय नहीं रुकी और डांट लगाते हुए दरोगा को कहा कि "आइंदा से जब भी ड्यूटी पर कोई व्यक्ति हो तो अपनी यूनिफार्म में ही मौजूद रहे."

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. खजुराहो में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने G 20 Summit से पहले दिया स्वच्छता का संदेश, लगाई झाड़ू
  2. ये कैसे स्वच्छता अभियान, पहले नपा कर्मचारी डालते हैं कचरा, बाद में बीजेपी नेता लगाते हैं झाड़ू, वीडियो वायरल

सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करतीं महापौर: भोपाल की महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत मोर्चा संभाल लिया है. वे सिटी प्रोफाईल के तहत रोजाना शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रही हैं. यहां दरोगा की क्लास लेने के बाद उन्होंने अन्य साफ-सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. मालती राय का कहना था कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगातार भोपाल में भी यही प्रयास किया जा रहा है कि वह नंबर 1 बने. ऐसे में हर गली मोहल्ले में रोज सुबह निरीक्षण किया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.