ETV Bharat / state

Bhopal letter Bomb कांग्रेस को विकास पच नहीं रहा, बोले रामेश्वर शर्मा-मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश - भोपाल कांग्रेस के निशाने पर विधायक रामेश्वर शर्मा

राजनीतिक गलियारे में चिट्ठी बम का अपना अलग महत्व होता है. यह कई नेताओं का भविष्य बिगाड़ भी सकता है और कईयों का संवार भी सकता है. आजकल एक ऐसा ही चिट्ठी बम मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में फटने से हड़कंप मचा हुआ है. यह बम भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के नाम पर फोड़ा गया है. जिसको लेकर अब वह सफाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस चिट्ठी बम की सच्चाई सामने आना अभी बाकी है. (MP politics Letter bomb) (Aaccused of collecting Chauth)(Congress jumped BJP politics)

MP politics Letter bomb
बोले रामेश्वर शर्मा मेरी छवि धूमिल करने की कोशिशat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:23 PM IST

भोपाल। सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें खुद का नाम लिखे बिना विधायक पर जबरन चंदा वसूली का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री कोलार में सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन कर रहे हैं. कोलार में सिक्स लेन रोड के भूमि पूजन लिए होर्डिंग के नाम पर रामेश्वर पर चंदा वसूली के आरोप लगाए गए हैं. पत्र में लिखा गया है कि होर्डिंग और अखबार में विज्ञापन के लिए विधायक द्वारा जबरन चंदा वसूली की जा रही है. इस पत्र में प्रधानमंत्री से लेकर मुखमंत्री तक चंदा वसूली की शिकायत की गई है. (MP politics Letter bomb) (Aaccused of collecting Chauth)(Congress jumped BJP politics) (bhopal bjp mla rameshwar chithi bomb congress)

MP की सियासत में चिट्ठी बम, BJP MLA रामेश्वर शर्मा पर व्यापारियों से चौथ वसूली का आरोप, Congress भी बीच में कूदी

आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद-विधायकः इस पत्र की सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन इस चिट्ठी बम से सियासी गलियारे में काफी हलचल मची हुई है. वही इस वायरल पत्र को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है. विपक्ष को विकास पच नहीं रहा इसलिए फर्जी पत्र लिखवा रहे हैं". इस पत्र के सामने आने के बाद MLA रामेश्वर शर्मा ने भी जवाबी हमला बोला. उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि, "जिस किसी को मुझसे शिकायत है वो स्वतंत्र है कि जिस भी फोरम पर जाकर शिकायत करना चाहता है करे. मैं अभी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ हूं और पूरा प्रदेश जानता है कि मैंने भोपाल की जनता के लिए क्या किया है. कांग्रेस के पास बस एक ही काम है जहां भी विकास का कार्य हो आलोचना करो. उन्हे आलोचवा करने के सिवाए कोई काम नहीं. ऐसे तो किसी के लिए कुछ भी उटपटांग लिख कर बदनाम कर दो. हिम्मत है तो जिसने ये पत्र लिखा है सामने आए और आरोप साबित करे".

कांग्रेस के निशाने पर विधायक रामेश्वर शर्माः कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके इस बारे में लिखा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भोपाल के एक कद्दावर भाजपा विधायक को लेकर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में भोपाल की एक प्रमुख सड़क, जिसका उद्घाटन 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी करने जा रहे है, उसको लेकर की जा रही चौथ वसूली को लेकर काफी रोचक खुलासे है. इसके परोक्ष में यह भी सच जरूर है कि “चंदा मामा” के नाम से जाने जाने वाले उक्त विधायक की निरंतर जारी चौथ वसूली से भोपाल के व्यापारी बेहद परेशान है. आये दिन उनकी चंदा वसूली के किस्से आम बात है. भाजपा नेतृत्व को इस पत्र में लिखी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.

पत्र में मुख्यमंत्री को क्या लिखा गयाः मुझे अत्यंत व्यथित मन से दुखी हो कर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रताड़ना से तंग आ कर आपको यह पत्र लिखने को मजबूर होना पड़ा है. आपके संज्ञान में यह महत्त्वपूर्ण बात लाना अत्यंत आवश्यक है. कोलार मुख्य मार्ग में गोल जोड़ तक बनाई जा रही सिक्स लेन जिसका की भूमि पूजन आपके द्वारा 29 अक्टूबर को किया जाना है. यह सड़क हम सब कोलारवासियों के लिए सुविधा की जगह अब प्रताड़ना का सबब बन गई है. वह इसलिए कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थित व्यापारियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यहाँ तक की शैक्षणिक संस्थानों से भी जबरन चंदा एवं चौथ वसूली की जा रही है. विधायक रामेश्वर शर्मा जी अपना चेहरा और राजनीती चमकाने के लिए आपके फोटो का इस्तेमाल कर हर गली मोहल्ले में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाने तथा अखबारों में विज्ञापन देने के लिए व्यापारियों से लाखों रुपये जबरन वसूल चुके हैं.

  • यह तो जाँच का विषय है…

    लेकिन यह ज़रूर सच है कि “चंदा मामा” के नाम से जाने जाने वाले उक्त विधायक की निरंतर जारी चौथ वसूली से भोपाल के व्यापारी बेहद परेशान है..
    आये दिन उनकी चंदा वसूली के क़िस्से आम बात है।
    भाजपा नेतृत्व को इस पत्र में लिखी बातों को गंभीरता से लेना चाहिये…

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिकायतकर्ता ने खुद को संघ का स्वयं सेवक बतायाः यहाँ तक की मुझसे भी जबकि मैंने आजीवन एक स्वयंसेवक के नाते संघ से जुड़कर अपना पूरा जीवन संघ के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु होम कर दिया इसके बावजूद रामेश्वर शर्मा ने ना केवल मुझसे बदसलूकी की अपितु 29 तारीख के भूमि पूजन कार्यक्रम के बैनर पोस्टर आदि के लिए सहयोग के नाम पर जबरन चंदा देने का दबाव बना रहे हैं. मैं आपसे जानना चाहता हूं कि:
1-क्या गोल जोड़ से मुख्य मार्ग निर्माण के भूमि पूजन हेतु बैनर पोस्टर लगवाने के नाम पर रामेश्वर शर्मा द्वारा की जा रही अवैध वसूली आपके संज्ञान और सहमति से की जा रही है?
2-यदि हां, तो क्या यह सही है की आम व्यापारियों, शिक्षण संस्थाओं से जबरन अवैध वसूली कर विकास कार्यों का प्रचार किया जाए और नीरीह एवं लाचार लोगों की बद्दुआ ली जाए?
3-क्या इस प्रकार की अवैध वसूली जो रामेश्वर शर्मा द्वारा की जा रही है हमारी पार्टी के विचारधारा और आदर्शों के सर्वथा विपरीत नहीं है?
4-रामेश्वर शर्मा द्वारा अवैध वसूली से क्या आपके और असंख्य स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से खड़ी की गई पार्टी का जनाधार कम नहीं होगा? एवं पार्टी का नुकसान नहीं होगा?
5-रामेश्वर शर्मा के इस प्रकार के कृत्य से हमारी पार्टी और उन भ्रष्टाचारियों की पार्टी में क्या अंतर रह जाएगा जिसके खिलाफ हमने वैचारिक लड़ाई लड़ी है. (MP politics Letter bomb) (Aaccused of collecting Chauth)(Congress jumped BJP politics)

भोपाल। सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें खुद का नाम लिखे बिना विधायक पर जबरन चंदा वसूली का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री कोलार में सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन कर रहे हैं. कोलार में सिक्स लेन रोड के भूमि पूजन लिए होर्डिंग के नाम पर रामेश्वर पर चंदा वसूली के आरोप लगाए गए हैं. पत्र में लिखा गया है कि होर्डिंग और अखबार में विज्ञापन के लिए विधायक द्वारा जबरन चंदा वसूली की जा रही है. इस पत्र में प्रधानमंत्री से लेकर मुखमंत्री तक चंदा वसूली की शिकायत की गई है. (MP politics Letter bomb) (Aaccused of collecting Chauth)(Congress jumped BJP politics) (bhopal bjp mla rameshwar chithi bomb congress)

MP की सियासत में चिट्ठी बम, BJP MLA रामेश्वर शर्मा पर व्यापारियों से चौथ वसूली का आरोप, Congress भी बीच में कूदी

आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद-विधायकः इस पत्र की सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन इस चिट्ठी बम से सियासी गलियारे में काफी हलचल मची हुई है. वही इस वायरल पत्र को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है. विपक्ष को विकास पच नहीं रहा इसलिए फर्जी पत्र लिखवा रहे हैं". इस पत्र के सामने आने के बाद MLA रामेश्वर शर्मा ने भी जवाबी हमला बोला. उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि, "जिस किसी को मुझसे शिकायत है वो स्वतंत्र है कि जिस भी फोरम पर जाकर शिकायत करना चाहता है करे. मैं अभी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ हूं और पूरा प्रदेश जानता है कि मैंने भोपाल की जनता के लिए क्या किया है. कांग्रेस के पास बस एक ही काम है जहां भी विकास का कार्य हो आलोचना करो. उन्हे आलोचवा करने के सिवाए कोई काम नहीं. ऐसे तो किसी के लिए कुछ भी उटपटांग लिख कर बदनाम कर दो. हिम्मत है तो जिसने ये पत्र लिखा है सामने आए और आरोप साबित करे".

कांग्रेस के निशाने पर विधायक रामेश्वर शर्माः कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके इस बारे में लिखा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भोपाल के एक कद्दावर भाजपा विधायक को लेकर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में भोपाल की एक प्रमुख सड़क, जिसका उद्घाटन 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी करने जा रहे है, उसको लेकर की जा रही चौथ वसूली को लेकर काफी रोचक खुलासे है. इसके परोक्ष में यह भी सच जरूर है कि “चंदा मामा” के नाम से जाने जाने वाले उक्त विधायक की निरंतर जारी चौथ वसूली से भोपाल के व्यापारी बेहद परेशान है. आये दिन उनकी चंदा वसूली के किस्से आम बात है. भाजपा नेतृत्व को इस पत्र में लिखी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.

पत्र में मुख्यमंत्री को क्या लिखा गयाः मुझे अत्यंत व्यथित मन से दुखी हो कर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रताड़ना से तंग आ कर आपको यह पत्र लिखने को मजबूर होना पड़ा है. आपके संज्ञान में यह महत्त्वपूर्ण बात लाना अत्यंत आवश्यक है. कोलार मुख्य मार्ग में गोल जोड़ तक बनाई जा रही सिक्स लेन जिसका की भूमि पूजन आपके द्वारा 29 अक्टूबर को किया जाना है. यह सड़क हम सब कोलारवासियों के लिए सुविधा की जगह अब प्रताड़ना का सबब बन गई है. वह इसलिए कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थित व्यापारियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यहाँ तक की शैक्षणिक संस्थानों से भी जबरन चंदा एवं चौथ वसूली की जा रही है. विधायक रामेश्वर शर्मा जी अपना चेहरा और राजनीती चमकाने के लिए आपके फोटो का इस्तेमाल कर हर गली मोहल्ले में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाने तथा अखबारों में विज्ञापन देने के लिए व्यापारियों से लाखों रुपये जबरन वसूल चुके हैं.

  • यह तो जाँच का विषय है…

    लेकिन यह ज़रूर सच है कि “चंदा मामा” के नाम से जाने जाने वाले उक्त विधायक की निरंतर जारी चौथ वसूली से भोपाल के व्यापारी बेहद परेशान है..
    आये दिन उनकी चंदा वसूली के क़िस्से आम बात है।
    भाजपा नेतृत्व को इस पत्र में लिखी बातों को गंभीरता से लेना चाहिये…

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिकायतकर्ता ने खुद को संघ का स्वयं सेवक बतायाः यहाँ तक की मुझसे भी जबकि मैंने आजीवन एक स्वयंसेवक के नाते संघ से जुड़कर अपना पूरा जीवन संघ के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु होम कर दिया इसके बावजूद रामेश्वर शर्मा ने ना केवल मुझसे बदसलूकी की अपितु 29 तारीख के भूमि पूजन कार्यक्रम के बैनर पोस्टर आदि के लिए सहयोग के नाम पर जबरन चंदा देने का दबाव बना रहे हैं. मैं आपसे जानना चाहता हूं कि:
1-क्या गोल जोड़ से मुख्य मार्ग निर्माण के भूमि पूजन हेतु बैनर पोस्टर लगवाने के नाम पर रामेश्वर शर्मा द्वारा की जा रही अवैध वसूली आपके संज्ञान और सहमति से की जा रही है?
2-यदि हां, तो क्या यह सही है की आम व्यापारियों, शिक्षण संस्थाओं से जबरन अवैध वसूली कर विकास कार्यों का प्रचार किया जाए और नीरीह एवं लाचार लोगों की बद्दुआ ली जाए?
3-क्या इस प्रकार की अवैध वसूली जो रामेश्वर शर्मा द्वारा की जा रही है हमारी पार्टी के विचारधारा और आदर्शों के सर्वथा विपरीत नहीं है?
4-रामेश्वर शर्मा द्वारा अवैध वसूली से क्या आपके और असंख्य स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से खड़ी की गई पार्टी का जनाधार कम नहीं होगा? एवं पार्टी का नुकसान नहीं होगा?
5-रामेश्वर शर्मा के इस प्रकार के कृत्य से हमारी पार्टी और उन भ्रष्टाचारियों की पार्टी में क्या अंतर रह जाएगा जिसके खिलाफ हमने वैचारिक लड़ाई लड़ी है. (MP politics Letter bomb) (Aaccused of collecting Chauth)(Congress jumped BJP politics)

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.