भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में संचालित लांबा खेड़ा मल्टी केयर अस्पताल के संचालक पर रिसेप्शनिस्ट के साथ छेड़छाड़, मारपीट का केस दर्ज किया गया है. मामले में अस्पताल की एक नर्स को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. जिस पर आरोप है कि उसने भी अस्पताल संचालक के इशारे पर पीड़ित के साथ मारपीट की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक उसे अपने कैबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करता था और लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.
नर्स से मारपीट कराई : पीड़िता ने बताया कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसने अस्पताल की एक नर्स के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. ईंटखेड़ी थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि करोंद निवासी 21 वर्षीय युवती 26 अक्टूबर को लांबा खेड़ा मल्टी केयर अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर जॉइन किया था. उसने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को वह हर रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंची. इसी बीच अस्पताल संचालक संतोष सूर्यवंशी ने उसे अपनी कैबिन में बुलाया.
नर्स ने दिया आरोपी का साथ : अस्पताल संचालक ने इसी बीच उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत शुरू कर दी. उसने विरोध किया तो वह बोला कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा. अगले दिन 4 नवंबर को आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर वह धमकी देने लगा. इसी बीच नर्स जयश्री भी पहुंच गई. रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक के साथ मिलकर उसने भी उसे पीटा. (Hospital owner molested female) (Pressured physical relationship)