भोपाल। गोविंदपुरा थाने की पुलिस ने गुवाहाटी पहुंचकर 16 साल की नाबालिग का रेस्क्यू किया है. ये नाबालिग परिजनों को आत्महत्या का मैसेज करके घर से चली गई थी. यह टीनएज गर्ल सोशल मीडिया के स्टार मेकर एप का इस्तेमाल करती थी. इसी के जरिए उत्तरप्रदेश बलिया के रहने वाले 32 वर्षीय मनीष तिवारी से उसका प्रेमप्रसंग हो गया. किशोरी ने पुलिस को बताया कि 2 फरवरी 2022 को उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. मनीष तिवारी यूपी के बलिया का रहने वाला है.
शादी का झांसा देकर लेकर युवक : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद किशोरी युवक से बातचीत शुरू हो गई. मनीष ने किशोरी से कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. इसके बाद आरोपी मनीष 1 जून 2022 को भोपाल आईएसबीटी आया और यहां से नाबालिग को बस से लेकर इटारसी और फिर इटारसी से ट्रेन में बैठकर गुवाहटी लेकर चला गया. बता दें कि किशोरी ने नर्मदा में आत्याहत्या करने का आखिरी मैसेज किया था. युवती के लापता होने की सूचना 1 जून को गोविंदपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मोबाइल ट्रेस कर पकड़ा : पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज करने के बाद नाबालिग युवती की तलाश शुरू की. चूंकि किशोरी ने माता-पिता को मैसेज वाट्सएप से किया था. इसलिए पुलिस जांच में युवती की आखिरी लोकेशन इटारसी मिली थी. मामले की गंभीरता देखकर थाना गोविंदपुरा से 4 टीमें तैयार करके नर्मदा नदी के किनारे वाले जिले खंडवा, देवास, नर्मदापुरम में सर्चिंग शुरू करवाई गई. एक टीम गुजरात के लिए रवाना की गई. इधर, एक टीम सायबर सेल की बनाई गई, जिसने युवती के मोबाइल को ट्रेस करना जारी रखा. युवती का मोबाइल चालू हुआ तो लोकेशन असम के गुवाहटी में मिली.