भोपाल। भोपाल गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि आज भोपाल का स्वतंत्रता दिवस है. भोपाल को आज़ादी आसानी से नही मिली थी. ये भोपाल केवल नबावों का शहर नहीं है. राजा भोज का बसाया हुआ शहर है. रानी कमलापति ने अपने स्वाभिमान के लिए जल समाधि ले ली थी. राजा भोज की प्रतिमा आज भोपाल की पहचान बन गई है. हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया. भोपाल का इतिहास गौरवशाली है. भोपाल तेजी से विकास के साथ आगे बढ़ रहा है.
भोपाल में बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनेगा : सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल को सफाई में नम्बर 1 बनाना है. नशे से भी भोपाल के युवाओं को दूर रहना है. सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल में क्रिकेट का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा. भोपाल में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा. एलिवेटेड कॉरिडोर बनने पर सड़क के साथ हवाई मार्ग का उपयोग होगा. केबल कार और रोपवे शुरू किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्मी गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने भोपाल के आखिरी नवाब पर कई आरोप लगाए. मनोज मुंतशिर ने कहा कि भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह आतंकवादी था व मोहम्मद खान लुटेरा.
मनोज मुंतशिर ने विपक्षी दलों को घेरा : नए संसद भवन को लेकर मनोज मुंतशिर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वास्तु शास्त्र के अनुसार नए संसद भवन को बनवाया है. भव्य और इतना आकर्षित यह संसद भवन बना है. लेकिन कई विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. वास्तु दोष के अनुसार ही ऐसा लगता है कि आसुरी शक्तियां नए संसद भवन से दूर हो गई हैं. मनोज मुंतशिर ने सीएम से अपील की कि भोपाल का नाम राजा भोज की नगरी के नाम पर भोजपाल कर देना चाहिए. कार्यक्रम में कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश की जोड़ी ने भी दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. कृष्णा- सुदेश की जोड़ी ने कई लतीफे सुनाए.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
श्रेया घोषाल की मीठी आवाज का जादू: कार्यक्रम में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी अपने कई गीतों को प्रस्तुत किया. श्रेया घोषाल जैसे ही मंच पर आईं वैसे ही पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया. श्रेया ने कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति दी. करीब आधे घंटे चली इस प्रस्तुति में श्रेया घोषाल ने अपनी फिल्मों के कई गीत गाए. उन्होंने ने जैसे ही बाजीराव मस्तानी का गीत- दीवानी मस्तानी हो गई गाया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.यहां कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा पर भी कई बार कटाक्ष किए तो शिवराज सिंह चौहान के सामने आते ही कहा कि मैं मामा के ऊपर जो पंच मारता हूं, वह मजाक में रहते हैं. आप तो बहुत अच्छे हैं मामा हैं. इसके साथ ही भोपाल में बेहतर काम करने वाले नागरिकों का सम्मान भी किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ राशि का भी वितरण किया गया. भोपाल शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने वाले इन रहवासियों को मुख्यमंत्री ने शॉल व श्रीफल पहना कर सम्मानित किया.