ETV Bharat / state

Bhopal Gas Tragedy: 38 साल 38 सवाल, कौन देगा इनका जवाब

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:35 PM IST

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 38 बरस के बाद भी लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. आज भी गैस त्रासदी के पीड़ितों के जख्म ताजे हैं और वे केंद्र व राज्य सरकारों पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. [38th Anniversary of Gas Tragedy]

Bhopal Gas Tragedy
भोपाल गैस त्रासदी

भोपाल गैस त्रासदी: 38 साल पर 38 सवाल [Bhopal Gas Tragedy 38 Years]

Bhopal Gas Tragedy 38 years
भोपाल गैस त्रासदी के 38 बरस
Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल

वो साल 1984 का था जब 2 और 3 दिसंबर की काली रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस के रिसाव ने कहर ढाया था. इस घटना को 38 साल हो रहे हैं, पर आज भी इस घटना की यादें सभी के दिलों में हैं. इस हादसे में हजारों लोगों की मौत हुई, जबकि घायल होने वालों की तादाद भी हजारों में थी. इसके साथ ही इस हादसे से अजन्मे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य पर भी सवालिया निशान लग गया.

Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल
Bhopal Gas Tragedy 38 years
गैस त्रासदी के पीड़ितों के सवाल

38 साल गुजर जाने के बावजूद प्रदेश और केंद्र की सरकारें दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी के दोषियों को सजा दिलाने में नाकाम रही हैं. यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से 2-3 दिसंबर, 1984 की मध्यरात्रि को गैस के रिसाव के कारण पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे और 15,000 से अधिक लोग मारे गए थे. यह कारखाना भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित था. आज इस त्रासदी के शिकार लोग और उनका परिवार 38 साल बाद सरकारों से 38 सवाल कर रहा है.

Bhopal Gas Tragedy 38 years
भोपाल गैस त्रासदी के 38 बरस
Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल, कौन देगा इनका जवाब

भोपाल गैस त्रासदी: 38 साल पर 38 सवाल [Bhopal Gas Tragedy 38 Years]

Bhopal Gas Tragedy 38 years
भोपाल गैस त्रासदी के 38 बरस
Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल

वो साल 1984 का था जब 2 और 3 दिसंबर की काली रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस के रिसाव ने कहर ढाया था. इस घटना को 38 साल हो रहे हैं, पर आज भी इस घटना की यादें सभी के दिलों में हैं. इस हादसे में हजारों लोगों की मौत हुई, जबकि घायल होने वालों की तादाद भी हजारों में थी. इसके साथ ही इस हादसे से अजन्मे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य पर भी सवालिया निशान लग गया.

Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल
Bhopal Gas Tragedy 38 years
गैस त्रासदी के पीड़ितों के सवाल

38 साल गुजर जाने के बावजूद प्रदेश और केंद्र की सरकारें दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी के दोषियों को सजा दिलाने में नाकाम रही हैं. यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से 2-3 दिसंबर, 1984 की मध्यरात्रि को गैस के रिसाव के कारण पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे और 15,000 से अधिक लोग मारे गए थे. यह कारखाना भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित था. आज इस त्रासदी के शिकार लोग और उनका परिवार 38 साल बाद सरकारों से 38 सवाल कर रहा है.

Bhopal Gas Tragedy 38 years
भोपाल गैस त्रासदी के 38 बरस
Bhopal Gas Tragedy 38 years
38 साल पर 38 सवाल, कौन देगा इनका जवाब
Last Updated : Nov 30, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.