भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''सीबीआई, ईडी और आयकर बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन हैं, जिससे कांग्रेस चुनाव में लड़ रही है.'' उन्होंने दावा किया कि ''मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2018 के मुकाबले ज्यादा स्पष्ट बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. कांग्रेस ने जो प्रमुख गारंटियां दी है, उसे जनवरी माह की पहली तारीख को लागू कर देगी. कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने ऐसा करके दिखाया है.''
महाकाल में घोटाला किसने किया: उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ के सीएम ने तो तीन माह पहले ही इस एप पर प्रतिबंध लगाने और कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन सरकार तो पहले ही जीएसटी लगाकार सट्टेबाजी को वैध करके बैठी है और अब इसपर कुछ नहीं बोल रही. महादेव की बात करने वाले बताएं, महाकाल में घोटाला किसने किया.''
जयराम रमेश ने किया पलटवार: भोपाल के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''छत्तीसगढ़ सरकार ने तो तीन माह पहले ही मांग की थी कि इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाए और संबंधित दो लोगों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन केन्द्र सरकार तो पहले ही ऑनलाइन सट्टे को 28 फीसदी जीएसटी लगाकर वैध कर चुकी है. लेकिन केन्द्र सरकार इस पर बोलने का मौन व्रत लिए हुए है. यह मोदी अस्त्र है ईडी और सीबीआई. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मोदी सरकार खासतौर से बौखलाई हुई है. यह सब राजनीतिक साजिश है. देखते रहिए, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सीबीआई, ईडी और आयकर का भरपूर दुरूपयोग होगा.''
सीबीआई और ईडी बीजेपी के दो घोड़े: उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ''सीबीआई, ईडी और आयकर बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बन गए हैं, उनकी अपनी कोई स्वायत्तता नहीं बची है. सीबीआई और ईडी बीजेपी के दो घोड़े हैं, चुनाव में कांग्रेस इनसे भी लड़ रही है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने कर्नाटक में जो गारंटियां दी, उसे लागू किया. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम लागू की गई. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर इसे लागू किया जाएगा. हिमाचल में भयंकर बाढ़ आई, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा ही नहीं माना, जबकि वहां के सीएम लगातार इसकी मांग करते रहे.''
गद्दार निकल गए,5 साल चलेगी कांग्रेस सरकार: उन्होंने दावा किया ''मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 2018 के मुकाबले कहीं ज्यादा स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. इस बार कांग्रेस की सरकार 5 साल जरूर चलेगी, क्योंकि जो गद्दार थे, वह निकल गए हैं.'' इंडिया गठबंधन में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर करीबन 28 दलों का गठबंधन बना है. चुनावों को लेकर अभी हम सभी व्यस्त हो गए हैं. एक बात याद रखें कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन एक लोकतांत्रित गठबंधन है. इंडिया गठबंधन लोकतंत्र की शहनाई बजाती है, बीजेपी लोकतंत्र पर तोप चलाती है. कोई प्रयास नहीं किया जा रहा कि सभी एक ही राग में गाएं. कई लोगों में अलग विचार होते हैं, लेकिन सभी में सहमति बनाई जा रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक टैग लाइन दिया है, 'जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया.' Congress Government will Run 5 Years