भोपाल। राजधानी के करोद इलाके में आरिफ नगर में सीएनजी गैस का पंप है. उसके ठीक सामने एक निजी चिकित्सालय और पास में नगर निगम का कचरा प्लांट है. गुरुवार सुबह यहां पर एक ऑटो गैस भरने के लिए आया था. ऑटो में गैस भरी ही जा रही थी कि उसी समय ऑटो में शार्ट सर्किट हो गया. गैस लीकेज होने लगी. इससे ऑटो ने आग पकड़ ली.
काफी देर तक उठती रहीं लपटें : चंद सेकंड में ही ऑटो धू-धूकर जलने लगा. पंप पर जलते ऑटो को सबसे पहले धक्का देकर वहां से दूर किया गया. काफी देर तक ऑटो जलता रहा. आग बुझाने के लिए पंप के अग्निशामक यंत्र का उपयोग भी किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी. तुरंत कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंचीं. ड्राइवर नईम कुरैशी और फारूक एहमद ने आग पर काबू पाया. करीब एक घंटे में आग पूरी तरह से शांत हो पाई.