ETV Bharat / state

Bhopal में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले बदमाश राजस्थान से दबोचे, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल - भोपाल फेडरल बैंक डकैती का आरोपी गिरफ्तार

भोपाल के फेड बैंक में लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार मिले हैं. इन सभी बदमाशों की गैंग को जेल में बंद मास्टरमाइंड ऑपरेट कर रहा था.

bhopal fed bank robbery accused arrest
भोपाल फेडरल बैंक डकैती का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:40 PM IST

भोपाल। फेड बैंक पिपलानी में लूट का प्रयास करने पर असफल रहने वाले आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भोपाल में असफल होने के बाद झुंझुनू के सेट बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. यहां वे छुपकर रेकी कर रहे थे और 2 से 3 दिनों के अंदर वह लोग वहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले भोपाल क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. भोपाल पुलिस ने न केवल वहां होने वाली लूट को रोका बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल भी ले आई है.

राजस्थान से बैंक लूट की तैयारी: भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए राजा पंडित से पूछताछ में आरोपियों के नाम और उनके घरों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के घरों पर नजर रखना शुरू कर दिया था. लेकिन जब घटना के बाद आरोपी घर नहीं आए तो भोपाल क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की वे भोपाल में वारदात को अंजाम देने के प्रयास के बाद दिल्ली पहुंचे है. भोपाल पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद पता चला कि आरोपी राजस्थान के झुंझुनू में है. यहीं पर सभी आरोपी किसी गोल्ड लोन देने वाली बैंक में वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूचना मिलने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के झुंझुनू पहुंची और वहां स्थानीय होलिया बदलकर 3 दिनों तक इन लोगों के छुपे होने के ठिकाने के आसपास लगातार नजर बनाए रखी. इसके बाद पुलिस ने किराए के मकान पर रह रहे आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया.

ये खबरें भी पढ़ें ...

जेल में बंद सरगना: बता दें कि सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और पढ़े लिखे थे. किसी ने बीटेक तो किसी आरोपी ने MBA किया है. इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह है, जो हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के चलते बिहार जेल में बंद है. इसके साथ जेल में सुनील सिंह भी कैद है. दोनों मिलकर इस पूरी गैंग को ऑपरेट कर रहा था. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की जेल में वारदातों को अंजाम देने वाला नियतक जो बिहार का रहने वाला है वह भी इस गैंग का मुखिया है. तीनों जेल में ही रहकर आयु वर्ग के बच्चों को अपराध करने के लिए तैयार करता है. भोपाल पुलिस ने पांचों अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए रिमांड पर ले लिया है.

भोपाल। फेड बैंक पिपलानी में लूट का प्रयास करने पर असफल रहने वाले आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भोपाल में असफल होने के बाद झुंझुनू के सेट बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. यहां वे छुपकर रेकी कर रहे थे और 2 से 3 दिनों के अंदर वह लोग वहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले भोपाल क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. भोपाल पुलिस ने न केवल वहां होने वाली लूट को रोका बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल भी ले आई है.

राजस्थान से बैंक लूट की तैयारी: भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए राजा पंडित से पूछताछ में आरोपियों के नाम और उनके घरों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के घरों पर नजर रखना शुरू कर दिया था. लेकिन जब घटना के बाद आरोपी घर नहीं आए तो भोपाल क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की वे भोपाल में वारदात को अंजाम देने के प्रयास के बाद दिल्ली पहुंचे है. भोपाल पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद पता चला कि आरोपी राजस्थान के झुंझुनू में है. यहीं पर सभी आरोपी किसी गोल्ड लोन देने वाली बैंक में वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूचना मिलने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के झुंझुनू पहुंची और वहां स्थानीय होलिया बदलकर 3 दिनों तक इन लोगों के छुपे होने के ठिकाने के आसपास लगातार नजर बनाए रखी. इसके बाद पुलिस ने किराए के मकान पर रह रहे आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया.

ये खबरें भी पढ़ें ...

जेल में बंद सरगना: बता दें कि सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और पढ़े लिखे थे. किसी ने बीटेक तो किसी आरोपी ने MBA किया है. इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह है, जो हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के चलते बिहार जेल में बंद है. इसके साथ जेल में सुनील सिंह भी कैद है. दोनों मिलकर इस पूरी गैंग को ऑपरेट कर रहा था. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की जेल में वारदातों को अंजाम देने वाला नियतक जो बिहार का रहने वाला है वह भी इस गैंग का मुखिया है. तीनों जेल में ही रहकर आयु वर्ग के बच्चों को अपराध करने के लिए तैयार करता है. भोपाल पुलिस ने पांचों अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए रिमांड पर ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.