ETV Bharat / state

Bhopal family suicide: सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाले पूरे परिवार ने दम तोड़ा

एमपी की राजधानी भोपाल में सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग होकर जहर खाने वाले परिवार के पांचवें सदस्य की भी मौत हो गई (Bhopal family suicide). घटना ने एक बार फिर बुराड़ी की घटना (Buradi Kand Delhi) की याद को ताजा कर दिया. कर्ज में दबे एक मैकेनिक ने मां-पत्नी-दो बेटियों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला (5 members of same family ate poison in bhopal) दिया और खुद भी पी लिया, जिसमें अर्चना के अलावा परिवार के चार सदस्यों की एक-एक कर रविवार तक मौत हो चुकी थी. सोमवार को परिवार के आखिरी सदस्य अर्चना की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

Bhopal family mass sucide
भोपाल में सूदखोरों से परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खाया
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 4:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर जहर खाने वाले परिवार के पांचवें सदस्य की भी मौत हो गई. इस तरह एक पूरा परिवार खत्म हो गया (Bhopal family suicide). आपको बता दें कि पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाला संजीव जोशी कार मैकेनिक था और उसकी पत्नी अर्चना जोशी किराना दुकान चलाती थी. गुरुवार की रात को संजीव,उसकी पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के अलावा दो बेटियों ने जहर खा लिया था. गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, अर्चना के अलावा परिवार के चार सदस्यों की एक-एक कर रविवार तक मौत हो चुकी थी. सोमवार को परिवार की आखिरी सदस्य अर्चना की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सुसाइड नोट से हुआ जहर खाने की वजह का खुलासा

जोशी परिवार के जहर खाने की वजह का खुलासा उनकी ओर से लिखे गए सुसाइड नोट से हुआ था, जिसमें बताया गया था कि वह बबली गैंग की प्रताड़ना के चलते यह कदम उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होने इस गैंग से कर्ज लिया और रकम चुकाने के बाद भी वे बड़े कर्जदार बने हुए हैं, यह सूदखोर (Trap Of Moneylenders in MP) उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है. वहीं सरकार ने भी सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

भोपाल में 'बुराड़ी' जैसी घटना! कर्ज में दबे मैकेनिक ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, दो बेटियों-मां की मौत

कौन हैं संजीव जोशी और क्या है परिवार की स्थिति?

  • संजीव जोशी ऑटो पार्ट्स का काम करते थे और साथ ही दुकान चलाते थे. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  • उनकी पत्नी अर्चना जोशी एक प्रायवेट स्कूल का संचालन कर चुकी हैं. बाद में जब स्कूल ठीक नहीं चला तो उन्होने एक दुकान घर पर ही शुरु की थी. इनका भी इलाज चल रहा है.
  • मां नंदिनी जोशी टीचर थीं. बुजुर्ग होने के चलते घर पर ही रहती थीं. इनकी मौत हो चुकी है.
  • संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा एलएनसीटी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही थी. अब इस दुनिया में नहीं है.
  • छोटी बेटी पूर्वी 10वीं पढ़ रही थी और इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होना था. पूर्वी की भी मौत हो गई.

इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी काफी दुखी नजर आए. उन्होने एक बयान में कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. साथ ही उन्होने सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया.मां नंदिनी जोशी टीचर थीं और फिलहाल बुजुर्ग होने के चलते घर पर ही रहती थीं.

क्यों उठाया खौफनाक कदम?

जो जानकारी इस परिवार के बारे में अब तक सामने आया है उसके हिसाब से जोशी दंपती के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी थी. संजीव के नाम पर 3 प्लॉट, 2 दुकानें और एक मकान है. हांलाकि वो सूदखोरों इतने प्रताड़ित हो चुके थे कि मानसिक अवसाद के शिकार हो गए. इसी के चलते पूरे परिवार के साथ खुद को खत्म करने जैसा दिल दहला देने वाले कदम उठाया. पूरा परिवार तबाह हो गया. अब अस्पताल में वृद्ध मां और दोनों बेटियों की मौत के बाद पति-पत्नी जिंदगी और मौत के बीचे संघर्ष कर रहे हैं.

सीहोर में भी सूदखोरों से परेशान शख्स ने किया सुसाइड

वहीं सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी. इधर सिहोर में सूदखोर से परेशान सीहोर के एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. उसकी लाश के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 10 फीसदी ब्याज की दर पर कर्ज लेने का जिक्र है, कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. भोपाल की घटना का भी सूदखोरी से ही कनेक्शन लगता है, यही वजह है कि सरकार तुरंत एक्शन के मूड में है.

राजस्थान में भी हो चुका है ऐसा मामला

राजस्थान के गंगापुर सिटी में साल 2013 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. घटना में एक पूरा परिवार जहरीला लड्डू का लेता है क्योंकि उन्हे भगवाव शंकर से मिलना था. मामला 26 मार्च का है जब एक फोटोग्राफर कंचन सिंह के परिवार जो वीडियो में हंसता खेलता दिख रहै था अचानक भगवान भोले भंडारी से मिलन की चाह में जहरीला लड्डू खा लेता है. इस घटना में परिवार के 8 में से 5 सदस्यों की मौत हो जाती है. परिवार तंत्र-मंत्र में पूरी तरह से डूबा रहता था.

क्या था दिल्ली का बुराड़ी कांड, क्यों किया था परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड

दिल्ली में साल 2018 में बुराड़ी इलाके में एक साथ एक ही परिवार के 11 सदस्यों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. परिवार के सदस्‍यों के पोस्टमॉर्टम के बाद बिरसा रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ उसने सबको सकते में डाल दिया था. आत्‍महत्‍या से पहले कुछ लोगों ने खाने में कुछ लिया था और कुछ लोग बिल्कुल भूखे थे. पूरे परिवार ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कि क्योंकि उन्हे 'मोक्ष' हासिल करने का चाह थी. 11 लोगों ने एक साथ आत्‍महत्‍या की थी. यहां संतनगर में एक ही घर से एक ही परिवार के 11 लोगों की लाशें मिली थीं. ये परिवार अपने मृत पितरों से मिलने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहा था और धार्मिक अनुष्ठान में जुटा था.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर जहर खाने वाले परिवार के पांचवें सदस्य की भी मौत हो गई. इस तरह एक पूरा परिवार खत्म हो गया (Bhopal family suicide). आपको बता दें कि पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाला संजीव जोशी कार मैकेनिक था और उसकी पत्नी अर्चना जोशी किराना दुकान चलाती थी. गुरुवार की रात को संजीव,उसकी पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के अलावा दो बेटियों ने जहर खा लिया था. गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, अर्चना के अलावा परिवार के चार सदस्यों की एक-एक कर रविवार तक मौत हो चुकी थी. सोमवार को परिवार की आखिरी सदस्य अर्चना की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सुसाइड नोट से हुआ जहर खाने की वजह का खुलासा

जोशी परिवार के जहर खाने की वजह का खुलासा उनकी ओर से लिखे गए सुसाइड नोट से हुआ था, जिसमें बताया गया था कि वह बबली गैंग की प्रताड़ना के चलते यह कदम उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होने इस गैंग से कर्ज लिया और रकम चुकाने के बाद भी वे बड़े कर्जदार बने हुए हैं, यह सूदखोर (Trap Of Moneylenders in MP) उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है. वहीं सरकार ने भी सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

भोपाल में 'बुराड़ी' जैसी घटना! कर्ज में दबे मैकेनिक ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, दो बेटियों-मां की मौत

कौन हैं संजीव जोशी और क्या है परिवार की स्थिति?

  • संजीव जोशी ऑटो पार्ट्स का काम करते थे और साथ ही दुकान चलाते थे. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  • उनकी पत्नी अर्चना जोशी एक प्रायवेट स्कूल का संचालन कर चुकी हैं. बाद में जब स्कूल ठीक नहीं चला तो उन्होने एक दुकान घर पर ही शुरु की थी. इनका भी इलाज चल रहा है.
  • मां नंदिनी जोशी टीचर थीं. बुजुर्ग होने के चलते घर पर ही रहती थीं. इनकी मौत हो चुकी है.
  • संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा एलएनसीटी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही थी. अब इस दुनिया में नहीं है.
  • छोटी बेटी पूर्वी 10वीं पढ़ रही थी और इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होना था. पूर्वी की भी मौत हो गई.

इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी काफी दुखी नजर आए. उन्होने एक बयान में कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. साथ ही उन्होने सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया.मां नंदिनी जोशी टीचर थीं और फिलहाल बुजुर्ग होने के चलते घर पर ही रहती थीं.

क्यों उठाया खौफनाक कदम?

जो जानकारी इस परिवार के बारे में अब तक सामने आया है उसके हिसाब से जोशी दंपती के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी थी. संजीव के नाम पर 3 प्लॉट, 2 दुकानें और एक मकान है. हांलाकि वो सूदखोरों इतने प्रताड़ित हो चुके थे कि मानसिक अवसाद के शिकार हो गए. इसी के चलते पूरे परिवार के साथ खुद को खत्म करने जैसा दिल दहला देने वाले कदम उठाया. पूरा परिवार तबाह हो गया. अब अस्पताल में वृद्ध मां और दोनों बेटियों की मौत के बाद पति-पत्नी जिंदगी और मौत के बीचे संघर्ष कर रहे हैं.

सीहोर में भी सूदखोरों से परेशान शख्स ने किया सुसाइड

वहीं सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी. इधर सिहोर में सूदखोर से परेशान सीहोर के एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. उसकी लाश के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 10 फीसदी ब्याज की दर पर कर्ज लेने का जिक्र है, कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. भोपाल की घटना का भी सूदखोरी से ही कनेक्शन लगता है, यही वजह है कि सरकार तुरंत एक्शन के मूड में है.

राजस्थान में भी हो चुका है ऐसा मामला

राजस्थान के गंगापुर सिटी में साल 2013 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. घटना में एक पूरा परिवार जहरीला लड्डू का लेता है क्योंकि उन्हे भगवाव शंकर से मिलना था. मामला 26 मार्च का है जब एक फोटोग्राफर कंचन सिंह के परिवार जो वीडियो में हंसता खेलता दिख रहै था अचानक भगवान भोले भंडारी से मिलन की चाह में जहरीला लड्डू खा लेता है. इस घटना में परिवार के 8 में से 5 सदस्यों की मौत हो जाती है. परिवार तंत्र-मंत्र में पूरी तरह से डूबा रहता था.

क्या था दिल्ली का बुराड़ी कांड, क्यों किया था परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड

दिल्ली में साल 2018 में बुराड़ी इलाके में एक साथ एक ही परिवार के 11 सदस्यों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. परिवार के सदस्‍यों के पोस्टमॉर्टम के बाद बिरसा रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ उसने सबको सकते में डाल दिया था. आत्‍महत्‍या से पहले कुछ लोगों ने खाने में कुछ लिया था और कुछ लोग बिल्कुल भूखे थे. पूरे परिवार ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कि क्योंकि उन्हे 'मोक्ष' हासिल करने का चाह थी. 11 लोगों ने एक साथ आत्‍महत्‍या की थी. यहां संतनगर में एक ही घर से एक ही परिवार के 11 लोगों की लाशें मिली थीं. ये परिवार अपने मृत पितरों से मिलने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहा था और धार्मिक अनुष्ठान में जुटा था.

Last Updated : Nov 29, 2021, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.