भोपाल। भोपाल मंडल ने यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है, जहां भोपाल मंडल से चलने वाले ट्रेनों में रात के दौरान मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं किया जा सकेगा. ये फैसला चोरी सहित अन्य दुर्घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है.
अगर कोई व्यक्ति ट्रेन में रात के समय सफर करने वाला है, तो वह मोबाइल या फिर लेपटॉप चार्ज नहीं कर सकेगा. रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी पॉइंट का पॉवर सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा. यह निर्णय भोपाल मंडल ने लिया है.
चोरी और शॉर्ट सर्किट की घटना को रोकने के लिए उठाया कदम
चोरी और शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. अब भोपाल मंडल से चलने वाले सभी ट्रेनों में चार्जिग सुविधा रात के दौरान बंद कर दी जायेगी. दरअसल यात्री अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते थे, जिसका फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. वहीं कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी सामने आती है, जिसे रोकने के लिए ये फैसला लिया गया.