ETV Bharat / state

Bhopal Robbery भोपाल आये विदेशी पर्यटक से दिनदहाड़े लूट,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल में एक विदेशी नागरिक के साथ भारत टॉकीज चौराहे के पास दिन दहाडे़ लूट हो गई. आरोपियों ने लूटकर घायल भी कर दिया, जिसके बाद लहूलुहान हालत में टूरिस्ट को हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया गया. भोपाल पहुंचे विदेशी नागरिक नुनो पुराना शहर, बोट क्लब, छोटा तालाब घूमने के बाद रेलवे स्टेशन जा रहे थे. पुलिस ने नुनो की शिकायत पर कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (bhopal crime news) (bhopal police action) (robbers bhopal) (robbery from foreign tourist in bhopal)

robbery from foreign tourist in bhopal
भोपाल में विदेशी पर्यटक से दिनदहाड़े लूट
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 9:50 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक विदेशी नागरिक के साथ दिन दहाडे़ लूट का मामला सामने आया है. भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे के पास दो लुटेरों ने पुर्तगाल के टूरिस्ट पर पत्थर से हमला कर उसे लूट लिया. आरोपियों ने विदेशी नागरिक को लूटकर उसे घायल कर दिया. लुटेरे टूरिस्ट से चश्मा नकदी लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद लहूलुहान हालत में टूरिस्ट को हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया गया.

वारदात के बाद पीड़ित नुनो की शिकायत पर मंगलवारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीनों ही आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने पूरे इलाके के चार दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला तब जाकर बदमाशों की पहचान हुई. जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक नुनो 23 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे थे. वह पुराना शहर बोट क्लब, छोटा तालाब घूमने के बाद रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान भारत टॉकीज चौराहे पास हमला हुआ. (robbery from foreign tourist in bhopal)

Bhind : चार दिन से गायब छात्रा का खेतों में मिला शव, परिजनों ने चक्काजाम कर घंटों मचाया हंगामा

भोपाल के मंगलवारा थाने के उप निरीक्षक संतोष जाटव ने बताया कि पुर्तगाल के मफरा शहर के रहने वाले 41 साल के नुनो रॉड्रिक्स मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल घूमने आए हैं. 23 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे वह पुराने शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी की तरफ से घूमते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन जा रहे थे. वे भारत टॉकीज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से सफेद कपड़ा पहने दो लुटेरों ने रोक लिया. एक लुटेरा रॉड्रिक्स का हाथ पकड़कर मारपीट करने लगा इसका नुनो ने विरोध किया यह देख दूसरे लुटेरे ने नुनो पर पास में पड़े पत्थर से हमला कर दिया.

फुटेज में फरियादी नूनू द्वारा बताए हुलिए के तीन युवक नजर आए सुराग मिलते ही पुलिस ने मोहम्मद फैजल, सरवर अली अफजल खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने होटल सूर्या के पास स्थित शराब दुकान के अहाते में शराब पी और फिर एक सवारी आटो में बैठकर भारत टाकीज चौराहे पर उतरकर इतवारा तरफ जा रहे थे उसी दौरान उन्हें कब्रिस्तान के पास विदेशी व्यक्ति दिखा जिस पर तीनों के द्वारा लूट करने के इरादे से हमला कर चश्मा छीन लिया. आरोपियों के विरुद्ध थाना टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज, शाहजहांनाबाद, अशोका गार्डन में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं.

(bhopal crime news) (bhopal police action) (robbers bhopal)

भोपाल। राजधानी में एक विदेशी नागरिक के साथ दिन दहाडे़ लूट का मामला सामने आया है. भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे के पास दो लुटेरों ने पुर्तगाल के टूरिस्ट पर पत्थर से हमला कर उसे लूट लिया. आरोपियों ने विदेशी नागरिक को लूटकर उसे घायल कर दिया. लुटेरे टूरिस्ट से चश्मा नकदी लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद लहूलुहान हालत में टूरिस्ट को हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया गया.

वारदात के बाद पीड़ित नुनो की शिकायत पर मंगलवारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीनों ही आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने पूरे इलाके के चार दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला तब जाकर बदमाशों की पहचान हुई. जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक नुनो 23 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे थे. वह पुराना शहर बोट क्लब, छोटा तालाब घूमने के बाद रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान भारत टॉकीज चौराहे पास हमला हुआ. (robbery from foreign tourist in bhopal)

Bhind : चार दिन से गायब छात्रा का खेतों में मिला शव, परिजनों ने चक्काजाम कर घंटों मचाया हंगामा

भोपाल के मंगलवारा थाने के उप निरीक्षक संतोष जाटव ने बताया कि पुर्तगाल के मफरा शहर के रहने वाले 41 साल के नुनो रॉड्रिक्स मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल घूमने आए हैं. 23 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे वह पुराने शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी की तरफ से घूमते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन जा रहे थे. वे भारत टॉकीज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से सफेद कपड़ा पहने दो लुटेरों ने रोक लिया. एक लुटेरा रॉड्रिक्स का हाथ पकड़कर मारपीट करने लगा इसका नुनो ने विरोध किया यह देख दूसरे लुटेरे ने नुनो पर पास में पड़े पत्थर से हमला कर दिया.

फुटेज में फरियादी नूनू द्वारा बताए हुलिए के तीन युवक नजर आए सुराग मिलते ही पुलिस ने मोहम्मद फैजल, सरवर अली अफजल खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने होटल सूर्या के पास स्थित शराब दुकान के अहाते में शराब पी और फिर एक सवारी आटो में बैठकर भारत टाकीज चौराहे पर उतरकर इतवारा तरफ जा रहे थे उसी दौरान उन्हें कब्रिस्तान के पास विदेशी व्यक्ति दिखा जिस पर तीनों के द्वारा लूट करने के इरादे से हमला कर चश्मा छीन लिया. आरोपियों के विरुद्ध थाना टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज, शाहजहांनाबाद, अशोका गार्डन में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं.

(bhopal crime news) (bhopal police action) (robbers bhopal)

Last Updated : Oct 27, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.