भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले दिनों जुड़वा बच्चों के चोरी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को दोनों ही जुड़वा बच्चों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस को हबीबगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पीछे से दोनों बच्चों के शव मिले हैं. बच्चों की मां सपना का बयान और पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज जब मैच नहीं हुए थे, तब पुलिस को सपना पर शक हुआ था. वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूला. सपना ने बताया कि पहले बच्चों का गला दबाकर उन्हें मारा, फिर रवि शंकर नगर स्टेट बोर्ड ऑफिस कॉलोनी के पास से गुजरते हुए, वहां एक पानी की टंकी पर चढ़कर दोनों नवजातों को पीछे की तरफ फेंक दिया था. rang mahal missing newborns twins bodies found, bhopal mother murdered her twins
महिला ने पानी की टंकी के पीछे फेंके थे बच्चे: पुलिस से पूछताछ में सपना ने बताया कि पहले वह हबीबगंज थाने के चौराहे तक एक बार बच्चों को गोद में लेकर गई थी. जिसकी वजह से वह पहले फुटेज में बच्चों के साथ दिखी और दूसरी बार बच्चों को फेंकने के बाद वहां से गुजरी ही नहीं और अरेरा पैट्रोल पंप की तरफ वह कपड़े भी उसने फेंक दिया. जिसमें वह घर से बच्चों को लपेट कर लाई थी. जिसे पहले ही आर्मी पुलिस ने बरामद कर लिया था. इसके बाद सपना वहीं से बस में सवार होकर रंग महल पहुंच गई थी. दरअसल, जब सपना ने बच्चों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस को महिला के बयान और बर्ताव पर शक हो गया था, लेकिन बच्चों का पता न चलने पर पुलिस पहले उनकी तलाश कर रही थी.
महिला का बयान और सीसीटीवी नहीं हुए मैच: वहीं पुलिस को पिता के बयानों से उस पर कोई शक नहीं हुआ, जो उन्हें महिला के दिए बयानों पर हो रहा था, हालांकि पुलिस का शक यकीन में तब बदल गया जब उन्हें मिले सीसीटीवी फुटेज और मां सपना के बयानों में कोई समानता नजर नहीं आई, क्योंकि उसका कहना था वह रंगमहल चौक पैदल पहुंची थी, पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो वह सिटी बस से उतरते दिखी. उसके साथ बच्चे नहीं दिखे. फिर पुलिस ने बीसीसीएल जो भोपाल में बसों का ऑपरेशन करती है, उनसे फुटेज मांगे. लिहाजा बस ड्राइवर और क्लीनर के बयान व फुटेज में कहीं भी महिला के पास बच्चे नहीं दिखे. जब उससे दोबारा पूछताछ की तो उसने बोला कि वह भूल गई बच्चे कहां गए. टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला कोलार गेस्ट हाउस चौराहे के पास दोनों बच्चों को लेकर जाती दिख रही थी, लेकिन जब वह बस में सवार हुई उस समय उसके पास बच्चे नहीं थे. उसी समय से पुलिस को महिला पर शक हो गया था. इसके अलावा रंग महल टॉकीज पर मिले सीसीटीवी की फुटेज भी यही कह रही थे कि महिला के हाथ में बच्चे नहीं थे, महिला खाली हाथ बस से उतरी थी.
Bhopal: मां ने ही की थी जुड़वा बच्चों की हत्या, 5 दिन बाद शव बरामद, जांच में जुटी में पुलिस
ससुराल वाले मारते थे ताना: पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि उसने ही बच्चों को गला दबाकर मारा. इसके बाद उन्हें फेंक आई. सपना ने बताया कि ससुराल वाले ताना मारते थे कि उसकी पहले से एक बेटी है, अब 2 बेटे और हो गए. 3 बच्चों को कैसे पालोगी. 2 दिन पहले इसी बात को लेकर पति से उसका झगड़ा हुआ था. इससे परेशान होकर सपना ने नवजात को मारकर फेंक दिया. इससे पहले पुलिस को उसने बताया था कि बच्चों को पति ने मार डाला है. उसके पास उन्हें पालने के लिए पैसे नहीं थे. घटना से अब तक महिला लगातार बयान बदल रही थी. 23 सितंबर को बच्चे गायब हुए थे, तब पुलिस से महिला ने कहा था कि उसे बैरसिया अपने मायके जाना था. वह माता मंदिर होकर पैदल चलकर रंगमहल चौराहे पहुंची. वहां से उसके बच्चे गायब हो गए.
क्या है मामला: बता दें पांच साल पहले महिला की शादी भोपाल में कोलार तिराहा झुग्गीबस्ती में रहने वाले बृजमोहन से हुई थी. दोनों की एक बड़ी बेटी है. जबकि 16 दिन पहले 7 सितंबर को महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. टीटी नगर थाने पहुंची सपना ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों से विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए ससुराल से निकली थी. सुबह 6 बजे उसने रंगमहल चौराहा स्थित एक दुकान के सामने फुटपाथ पर दोनों बच्चों को लिटाकर टॉयलेट चली गई, जब कुछ देर बाद लौटी तो कंबल में लिपटे दोनों बच्चे वहां से गायब थे. उसने आसपास के इलाके में तलाश की, जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर उसने बच्चे गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी.
बयान के वक्त झूमने लगी थी सपना: पुलिस ने जब महिला से पूछताछ कर रही थी उस दौरान वह झूमने लगी और खुद को पहचानने से भी मना कर दिया था. वहीं परिजनों ने बताया था कि उसको माता आती हैं. जिसके बाद पुलिस भूत प्रेत और तांत्रिक के पहलुओं पर भी जांच कर रही थी.
परिवार का क्या था बयान: महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार से झगड़ा होने के बाद मायके जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इस मामले में जब ससुराल पक्ष लोगों से बात की गई तो उन्होंने कोई भी विवाद होने से इंकार किया. ससुराल वालों ने बताया कि "शुक्रवार सुबह 4 बजे महिला ने दोनों बच्चों को दूध पिलाया और आधे घंटे बाद बच्चों को लेकर घर के बाहर निकल गई थी. घर मे सभी को लगा कि यह बच्चों की घर के बाहर घुमा रही होगी, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. परंतु जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी और आस पास उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन खुद उसकी तलाश कर रहे थे.(Bhopal Twin Newborns Missing) (rang mahal missing newborns twins bodies found) (bhopal crime news) (bhopal mother murdered her twins) (newborns twins bodies found from habibganj)