भोपाल/रायसेन। एमपी में रिश्वत लेने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल लोकायुक्त ने सोमवार को रायसेन जिले से एक फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
नपती नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वतः जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विवेक मालवीय ने पुलिस अधीक्षक भोपाल को 8 मई को अपनी शिकायत दी थी. शिकायत में फरियादी ने बताया था कि वह खुद अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले में तहसील का काम देखता है और उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. फरियादी की शिकात के आधार पर लोकायुक्त टीम ने रायसेन जिले के तहसील कार्यालय में कार्रवाई की और तहसीलदार के बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डू भैया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, मनोज पटवा, नीलम पटवा, विकास पटेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, मुकेश सिंह, मनमोहन साहू, हेमेंद्र पल, मनोज मांझी शामिल थे.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
बाबू को रिश्वत लेते किया गिरफ्तारः इस मामले को लेकर भोपाल लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि "लोकायुक्त की टीम ने रायसेन जिले के तहसील कार्यालय में एक कार्रवाई की है, जिसमें बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त एसपी ने कहा कि बाबू से पूछताछ की जा रही है.