भोपाल: राजधानी भोपाल में एक महिला ने लगभग एक महीना पहले आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में महिला के रिश्तेदारों और परिचितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पति ने पैसों के लिए उसे इतना प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी.
जानिए पूरी घटना: शाहपुरा थाना प्रभारी अवधेश भदोरिया ने बताया कि "पति ने पत्नी के कहने पर एक व्यक्ति को पैसे दिए थे. इन्हीं पैसों को वापस लेने के लिए वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ महिला रहती थी. इसी साल 14 मार्च की शाम को महिला ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट न मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पति के खिलाफ उकसाने का केस दर्ज: बताया जा रहा है कि महिला के पति सुदर्शन राजपूत ने उसके कहने पर मोहल्ले के एक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे. जब सुदर्शन को लंबा समय गुजर जाने के बाद भी वह व्यक्ति पैसे वापस नहीं कर रहा था तो, सुदर्शन पैसों की वापसी के लिए अपनी पत्नी को परेशान करने लगा. सुदर्शन का कहना था कि "तुम्हारे कहने पर ही मैंने पैसे दिए थे, इसलिए अब तुम ही पैसे वापस दिलाओ." इसी बात को लेकर वह शीला के साथ मारपीट भी करता था. जांच में यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.