भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला का उसके पति से तलाक हो गया था. तलाक के बाद महिला जीवनयापन के लिए एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर साल 2021 में काम करने लगी थी. एक दिन जब अस्पताल में कोई मरीज नहीं था तो रात के समय डॉक्टर ने उसे मरीज की देखभाल के नाम पर बुलाया. उसे शादी का वादा करके जसके साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद से वह उसको शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों जब डॉक्टर ने शादी करने से मना कर दिया तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या पूरा मामला: सुखीसेवनिया थाने के थाना प्रभारी सेंगर ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला जिसका उसके पति से तलाक हो चुका है और उसके कोई बच्चा नहीं है और वह पेशे से नर्स है. उसने साल 2020 में उसने सूखीसेवनिया इलाके का एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी. शुरूआत में तो सब ठीक रहा लेकिन सितंबर 2021 में जब अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं थी. उस समय अस्पताल के संचालक डॉक्टर मुकेश ने उसे अपने केबिन में बुलाया.
नर्स से दुष्कर्म: थाना प्रभारी के मुताबिक, पीड़िता से कहा कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं और उसे डरा-धमकाकर महिला नर्स के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब पुलिस व परिजनों को शिकायत करने की बात कही तो डॉक्टर ने महिला से कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा. इस घटना के बाद से डॉक्टर मनोज ने उसे शादी का झांसा देते हुए उसने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.
यहां पढ़ें... |
डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज: कई बार महिला के घर जाकर भी डॉक्टर ने उसका शारीरिक शोषण किया और कई बार अस्पताल में भी उसने महिला के साथ संबंध बनाए. पिछले दिनों जब महिला ने शादी करने का दबाव डाला तो डॉक्टर ने शादी करने से मना कर दिया और उसे धमकी दी. जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत कर दी पुलिस ने महिला की शिकायत पर डॉक्टर मुकेश के खिलाफ धारा 376(2)एन, 376 (2)डी , 506 और अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.