ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: ऑनलाइन ऑर्डर किए मोबाइल बॉक्स में रख देते थे साबुन, क्राइम ब्रांच ने दबोचे 3 आरोपी - क्राइम ब्रांच ने दबोचे 3 आरोपी

भोपाल क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी ऑनलाइन ऑर्डर किए मोबाइल के बॉक्स से मोबाइल निकाल लेते थे और साबुन रख देते थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Bhopal Crime News
क्राइम ब्रांच ने किए 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:43 AM IST

क्राइम ब्रांच ने किए 3 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो कि ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर कर बॉक्स से मोबाइल निकाल कर उसकी जगह साबुन या कुछ वजनी सामान रखकर उस डिलेवरी को वापस कर देते थे. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के पास शिकायत आई थी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने अभी तक लगभग 17 लाख के मोबाइल की चोरी करके बेच दिए हैं. बता दें ये आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.

17 लाख रुपये के मोबाइल किए चोरीः जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को क्राइम ब्रांच को शिकायती आवेदन आया था, जिसमें बताया गया था कि उड़ान कंपनी के माध्यम से मंगाए पार्सल में साबुन व अन्य सामान भरकर धोखाधड़ी की गई है, उड़ान कंपनी ने जब जांच की तो पता चला कि नवंबर 2022 में उनके आर्डर में हेराफेरी की गई है. इस शिकायत की जांच कर क्राइम ब्रांच आरोपियों तक पहुंच गई, इनके नाम चैतराम मीना, दिनेश चंद्र मीना और अनिल कुमार मीना के रूप में की गई. उन्होंने कंपनी के पार्सल से 95 मोबाइल चोरी कर लिए थे, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है. वे रिटर्न पार्सल में मोबाइल की जगह पर साबुन रख देते थे और मोबाइल को राजस्थान में बेच देते थे. इसके लिए उन्होंने उड़ान कंपनी में फर्जी आईडी बनाकर सामान बुक करते थे." फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

आरोपियों से क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछः इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि, ''मोबाइल की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद करीब 17 लाख रुपये के मोबाइल फोन को गायब करने वाली तीन सदस्यों की गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में यह आरोपी ऑनलाइन मोबाइल बुक कर डिलीवरी देने आने वाले डिलीवरी बॉय को बातों में लगाकर डिलीवरी किया जाने वाले बॉक्स को खोलकर उसमें से मोबाइल निकाल कर उसकी जगह साबुन या कुछ उसी वजन का सामान रख देते थे और उस बॉक्स को बखूबी से हेयर ड्रायर की मदद से पार्सल को दोबारा पैक कर देते थे. क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है."

क्राइम ब्रांच ने किए 3 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो कि ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर कर बॉक्स से मोबाइल निकाल कर उसकी जगह साबुन या कुछ वजनी सामान रखकर उस डिलेवरी को वापस कर देते थे. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के पास शिकायत आई थी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने अभी तक लगभग 17 लाख के मोबाइल की चोरी करके बेच दिए हैं. बता दें ये आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.

17 लाख रुपये के मोबाइल किए चोरीः जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को क्राइम ब्रांच को शिकायती आवेदन आया था, जिसमें बताया गया था कि उड़ान कंपनी के माध्यम से मंगाए पार्सल में साबुन व अन्य सामान भरकर धोखाधड़ी की गई है, उड़ान कंपनी ने जब जांच की तो पता चला कि नवंबर 2022 में उनके आर्डर में हेराफेरी की गई है. इस शिकायत की जांच कर क्राइम ब्रांच आरोपियों तक पहुंच गई, इनके नाम चैतराम मीना, दिनेश चंद्र मीना और अनिल कुमार मीना के रूप में की गई. उन्होंने कंपनी के पार्सल से 95 मोबाइल चोरी कर लिए थे, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है. वे रिटर्न पार्सल में मोबाइल की जगह पर साबुन रख देते थे और मोबाइल को राजस्थान में बेच देते थे. इसके लिए उन्होंने उड़ान कंपनी में फर्जी आईडी बनाकर सामान बुक करते थे." फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

आरोपियों से क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछः इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि, ''मोबाइल की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद करीब 17 लाख रुपये के मोबाइल फोन को गायब करने वाली तीन सदस्यों की गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में यह आरोपी ऑनलाइन मोबाइल बुक कर डिलीवरी देने आने वाले डिलीवरी बॉय को बातों में लगाकर डिलीवरी किया जाने वाले बॉक्स को खोलकर उसमें से मोबाइल निकाल कर उसकी जगह साबुन या कुछ उसी वजन का सामान रख देते थे और उस बॉक्स को बखूबी से हेयर ड्रायर की मदद से पार्सल को दोबारा पैक कर देते थे. क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.