भोपाल। राजधानी भोपाल में सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा था. चार आरोपियों को जब पुलिस, कोर्ट से जेल छोड़ने जा रही थी तो उसमें से एक आरोपी लालघाटी स्थित रेड लाइट पर हथकड़ी छुड़ाकर पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था. इस पूरे मामले में उसका भाई उसका मददगार निकला है. उसका भाई लगातार पुलिस वाहन के पीछे स्कूटर लेकर चल रहा था और मौका मिलते ही जैसे ही आरोपी पुलिस वाहन से नीचे कूदा वह स्कूटर पर बैठकर तेजी से फरार हो गया. इस पूरे मामले में कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने लगभग 48 घंटे में फरार आरोपी को सीहोर से गिरफ्तार कर लिया.
भाई ने की थी आरोपी को भगाने में मदद: भोपाल क्राइम ब्रांच उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि ''लालघाटी चौराहे से फरार हुए शातिर जालसाज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के भाई ने भगाने में उसकी मदद की थी. आरोपी जीप से कूदने के बाद स्कूटी से पीछा कर रहे अपने भाई के साथ बैठकर रायसेन और फिर सीहोर पहुंचा था. जहां से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी अमोल डोगरे को सायबर क्राइम पुलिस ने धोखधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था.''
आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन: पुलिस ने इन लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के लिए खातों की व्यवस्था करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह लोग कमाए गए पैसे को विदेशों में क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठिकाने लगाने का काम करते थे. इसके अलावा इस पूरे मामले में एक नंबर ट्रेस हुआ है जो कि अभी पाकिस्तान में लोकेट हो रहा है. प्रारंभिक जांच में इन लोगों के उसके संपर्क में होने की बात सामने आई है. इसीलिए इन सभी को गिरफ्तार करके सेंट्रल जेल भेजा जा रहा था. इसमें दो आरोपी बिहार से भी गिरफ्तार किये गए हैं. बुधवार को चार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सभी आरोपियों को सरकारी जीप से सेंट्रल जेल दाखिल करने ले जा रहे थे. तभी आरोपी लालघाटी चौराहा पर हथकड़ी छुड़ाकर जीप से कूद कर फरार हो गया था.
आरोपी को पकड़ने पूरे भोपाल से सीसीटीवी खंगाले: बताया जा रहा है कि पूरे भोपाल के सीसीटीवी फुटेज खोजने के बाद आरोपी को पुलिस ने सीहोर से पकड़ा है. आरोपी को उसके भाई अजय ने स्कूटी से हबीबंजनाके पर छोड़ा, जहां से वह ग्यारह मील होते हुए मंडीदीप पहुंचा. यहां अपने दोस्तों की मदद से रातीबड़ होते हुए सीहोर पहुंचा. वह रेन बसेरा में ठहरा था तब तक पुलिस ने आरोपी अमोल का सुराग लगा लिया था. बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने रेन बसेरा में दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी पुलिस ने उसे धरदबोचा. वह सीहोर होते हुए इंदौर भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी अमोल के छोटे भाई अजय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.