भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पारदी नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख रुपए का माल बरामद किया है. बता दें, कि पुलिस ने इनके पास से गहने बरामद किए हैं. इन लोगों ने राजधानी भोपाल में अलग-अलग के जगहों पर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.
कई थानों की पुलिस को थी तलाश
बता दें, कि इन दोनों नकाबजनों की तलाश में 11 थाने की पुलिस थी. इन्होंने राजधानी भोपाल पुलिस की नाक में दम कर दिया था और 11 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, हालांकि इनके दो और साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी लगातार पुलिस तलाश कर रही है. वहीं ये आरोपी कार से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
सूने मकान और शादी वाले घरों पर होता था निशाना
ये लोग सूने घर और शादी वाले घर को अपना निशाना बनाते थे. बता दें, ये लोग पहले रेकी करते थे सूने मकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देते थे, तो वहीं यदि इन्हें पता चल जाता था कि इस घर में शादी होने वाली है, और गहने खरीद कर लाए जा चुके हैं तो यह लोग उस घर को भी अपना निशाना बनाते थे. गौरतलब है कि इनके पास से बरामद किए गए सभी गहने नए हैं जिनकी कीमत 11 लाख आंकी गई है, वहीं कार की कीमत पांच लाख बताई जा रही है, जिसके चलते टोटल बरामद सामान की किमत कुल 16 लाख है.
21 जुआरी भी गिरफ्तार
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने जुआ खेलने वाले 21 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है.इस कार्रवाई में पुलिस ने टीला जमालपुरा क्षेत्र के नामी बदमाश राशि टाटा के घर पर दबिश दी जहां से जुए की फड़ सहित 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से 53 हजार रुपए जब्त किए गए हैं, वहीं पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है.