भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू है. शिवराज सिंह का फोकस लाडली बहनों पर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि को लेकर दिए जाने वाले बयान पर खासा बवाल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं कि आचार संहिता लग चुकी है, में नवंबर में चुपके से पैसा डाल दूंगा. कांग्रेस ने उनके बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत की तैयारी कर ली है. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने नहले पर दहला दे मारा. उन्होंने कांग्रेस को उसके ही चंगुल में फंसा लिया.
शिवराज ने किया पलटवार: सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ''मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाड़ली बहनों के पैसे बंद करेगी. उन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है. कांग्रेस ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा. हां मैं पैसा डालूंगा, ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती. लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है. खुशहाली है, जिंदगी है. पैसे डालेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है.'' उन्होंने कहा कि ''यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके पैसे नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहनों के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें क्यों तकलीफ हो रही है. आपने कभी बहनों के लिए कुछ नहीं किया, आपने बहनों से सिर्फ छीना है.''
शिवराज बोले-कांग्रेस आपके पैसे बंद करा देगी: शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ''कांग्रेस की नियत साफ हो गई है. जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था. जैसे संबल योजना बंद कर दी थी. जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया. जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था. वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहन योजना बंद करने की तैयारी कर रही है.''
बहनों को शिवराज सिंह ने चेताया: उन्होंने कहा कि ''मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए.! ये कांग्रेस और कमल नाथ तो बहन विरोधी भी हैं, गरीब विरोधी भी हैं, आदिवासी विरोधी भी हैं. यही हैं जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी और जमुना देवी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है.''
शिवराज के बयान से घिरी कांग्रेस: शिवराज के बयान को कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया तो शिवराज सिंह ने अपने भावुक अंदाज में कांग्रेस को उनके ही बिछाए जाल में फंसा दिया है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया की माने तो इनके मुताबिक ये बयान देकर शिवराज सिंह ने कांग्रेस को उनके ही घर में घेर लिया है. लाडली बहनों के खाते में हर महीने पैसा आ रहा है, हालांकि ये राशि आचार संहिता में भी उनके खाते में आती रहेगी. लेकिन कांग्रेस को ये अपात्ति थी कि शिवराज ये बता रहे है कि वे चुपके से फिर पैसा डाल देंगे, ये चुनाव में महिला वोटर को प्रलोभन देना है, लेकिन शिवराज ने ये कहकर कांग्रेस की एंटी महिला छवि बनाने की कोशिश की है. जो मैसेज जायेगा वो शिवराज के पक्ष में और कांग्रेस के विरोध में जाएगा.
शिवराज का आचार संहिता का उल्लंघन: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह को घेरा तो वहीं पूरी कांग्रेस के भी लगातार ट्वीट देखने को मिले, सभी ने शिवराज के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानकर आयोग में शिकायत दर्ज करने की तैयारी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के पहले प्रदेश की महिलाओं के लिए हर महीने 1250 सो रुपए और 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया, मार्च में स्कीम चालू हो गई थी, सभी के खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहा है. अभी इस स्कीम के तहत 1 करोड़ 31 लाख महिलाओं को हर महीने पैसे मिल रहे हैं.