ETV Bharat / state

एक फ्रेम में नजर आए दिग्गी-शिवराज, वायरल फोटो से लगाए जा रहे कई कयास - भोपाल में एक फ्रेम में सीएम शिवराज और दिग्विजय

मध्यप्रदेश से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक ही फ्रेम में दिग्गी और सीएम शिवराज एक साथ बैठे नजर आए. करीब एक साल पहले तक एक-दूसरे को नजरअंदाज करने वाले दोनों नेताओं की इस तस्वीर के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं.

shivraj talking to digvijay on bhopal airport
भोपाल एयरपोर्ट पर दिग्विजय से बात करते शिवराज
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीति में एक दूसरे के घुर विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भोपाल स्टेट हैंगर पर मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब दिवंगत नेता शरद यादव का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल आया. ये दोनों नेता देह का इंतजार कर रहे थे. विमान को आने में समय था तो धूप का आनंद लेने दोनों कुर्सी लेकर बैठ गए. हालांकि सीएम शिवराज और कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन सियासत में एक दूसरे के खिलाफ बाण छोड़ते रहते हैं.

bhopal cm shivraj and digvijay in one frame
भोपाल में एक फ्रेम में सीएम शिवराज और दिग्विजय

शिवराज, कमलनाथ की भी हुई थी मुलाकात: सालभर पहले शिवराज और कमलनाथ के बीच स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई थी. शिवराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे थे. इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल लौटे थे. इसी दौरान दोनों की स्टेट हैंगर पर 20 मिनट से अधिक समय तक की बातचीत हुई थी. ये जो वक्त था एक तरफ जहां एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक दिन पहले मुलाकात का समय देने के बाद सीएम शिवराज ने उनको मिलने से इंकार कर दिया था, तो वहीं कमलनाथ से उनकी मुलाकात चर्चा का विषय रही थी. हालांकि माना जाता है कि कमलनाथ और शिवराज की दोस्ती अभी भी कायम है, लेकिन दिग्विजय सिंह और शिवराज राज के बीच उतनी तगड़ी दोस्ती नहीं है. कार्यकर्ताओं ने दोनों के बीच हुई मुलाकात को मोबाइल में कैद कर लिया है. राजनीतिक गलियारों में इन नेताओं की ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई है.

दिग्गी-शिवराज के बीच का किस्सा: 2022 में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक मुद्दे को लेकर मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया था. इससे नाराज होकर दिग्विजय सिंह ने अपने बंगले के बाहर ही सीएम के खिलाफ धरना शुरू कर दिया था. तब कमलनाथ विमानतल से सीधे दिग्विजय सिंह से मिलने उनके बंगले के बाहर धरनास्थल पर पहुंच गए थे. यहां दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, क्या शिवराज सिंह के खिलाफ धरना देने के लिए मुझे आप से अनुमति लेना होगी.

धरने की सियासत! कमलनाथ से मिले शिवराज, दिग्विजय से फोन पर बात, आखिर क्या है माजरा

बेटे से साथ सीएम के पास पहुंचे थे दिग्गी: राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते समय जयवर्धन सिंह को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से मिलवाया था. दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की राजनीति में उस समय खुद को दूर कर रखा था. जयवर्धन सिंह ने तब शिवराज सिंह चौहान के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था.

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीति में एक दूसरे के घुर विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भोपाल स्टेट हैंगर पर मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब दिवंगत नेता शरद यादव का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल आया. ये दोनों नेता देह का इंतजार कर रहे थे. विमान को आने में समय था तो धूप का आनंद लेने दोनों कुर्सी लेकर बैठ गए. हालांकि सीएम शिवराज और कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन सियासत में एक दूसरे के खिलाफ बाण छोड़ते रहते हैं.

bhopal cm shivraj and digvijay in one frame
भोपाल में एक फ्रेम में सीएम शिवराज और दिग्विजय

शिवराज, कमलनाथ की भी हुई थी मुलाकात: सालभर पहले शिवराज और कमलनाथ के बीच स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई थी. शिवराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे थे. इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल लौटे थे. इसी दौरान दोनों की स्टेट हैंगर पर 20 मिनट से अधिक समय तक की बातचीत हुई थी. ये जो वक्त था एक तरफ जहां एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक दिन पहले मुलाकात का समय देने के बाद सीएम शिवराज ने उनको मिलने से इंकार कर दिया था, तो वहीं कमलनाथ से उनकी मुलाकात चर्चा का विषय रही थी. हालांकि माना जाता है कि कमलनाथ और शिवराज की दोस्ती अभी भी कायम है, लेकिन दिग्विजय सिंह और शिवराज राज के बीच उतनी तगड़ी दोस्ती नहीं है. कार्यकर्ताओं ने दोनों के बीच हुई मुलाकात को मोबाइल में कैद कर लिया है. राजनीतिक गलियारों में इन नेताओं की ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई है.

दिग्गी-शिवराज के बीच का किस्सा: 2022 में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक मुद्दे को लेकर मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया था. इससे नाराज होकर दिग्विजय सिंह ने अपने बंगले के बाहर ही सीएम के खिलाफ धरना शुरू कर दिया था. तब कमलनाथ विमानतल से सीधे दिग्विजय सिंह से मिलने उनके बंगले के बाहर धरनास्थल पर पहुंच गए थे. यहां दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, क्या शिवराज सिंह के खिलाफ धरना देने के लिए मुझे आप से अनुमति लेना होगी.

धरने की सियासत! कमलनाथ से मिले शिवराज, दिग्विजय से फोन पर बात, आखिर क्या है माजरा

बेटे से साथ सीएम के पास पहुंचे थे दिग्गी: राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते समय जयवर्धन सिंह को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से मिलवाया था. दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की राजनीति में उस समय खुद को दूर कर रखा था. जयवर्धन सिंह ने तब शिवराज सिंह चौहान के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.