भोपाल। CAA और NRC को लेकर देश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी भोपाल में भी लगातार नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी का बयान सामने आया है. शहर काजी का कहना है कि हम प्रदर्शन के साथ हैं, लेकिन ये हिंसक नहीं होना चाहिए, इसलिए मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि शहर में अमन-शांति बनाए रखें.
साथ ही शहर काजी ने कहा कि ये लड़ाई मुसलमानों की लड़ाई नहीं है, ये कानून का विरोध है. इस कानून को रद्द किया जाना चाहिए. वहीं शहर काजी ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें सरकार से स्थिति साफ करने की मांग की गई है. नदवी का कहना है कि मध्यप्रदेश में भ्रम की स्तिथि बनी हुई है, जिसे सीएम कमलनाथ को दूर करना चाहिए. उन्होंने शहरवासियों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है.