भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से हुई 11 मौतों को लेकर सीएम कमलनाथ ने शोक जताते हुए 11-11 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए 25 लाख की मुआवजा राशि देने की मांग की है. उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि 11 लोगों की मौत पर गहरा दुःख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. जिसकी भी लापरवाही होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सभी पीड़ित परिवारों को 11-11 लाख रुपए की मुआवजा राशि भी दी जाएगी.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है. भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.