ETV Bharat / state

मंदिर में 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने में सर पर ग्लास रखकर झूमी बीजेपी पार्षद, डांस वायरल - भोपाल भाजपा पार्षद का डांस

भोपाल के बैरागढ़ से बीजेपी महिला पार्षद का सर पर गिलास रखकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने पर महिला पार्षद के डांस को लेकर कुछ धार्मिक संगठनों ने विरोध जताया है.

bhopal bjp parshad dance
भोपाल भाजपा पार्षद का डांस
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 5:33 PM IST

भोपाल भाजपा पार्षद का डांस

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे कुसुम चतुर्वेदी मंदिर परिसर में 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. इस पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है और कहा है कि मंदिर परिसर में ऐसे गाने पर इस तरह का डांस अशोभनीय है. बैरागढ़ के कुछ धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि मंदिर परिसर में इस तरह से डांस होना गलत और अशोभनीय है.

मंदिर नहीं बर्थडे पार्टी: 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' जैसे गाने पर हाथ में डिस्पोजल लिए बीजेपी महिला पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोपाल के बैरागढ़ स्थित वार्ड क्रमांक दो की BJP पार्षद कुसुम चतुर्वेदी अपनी कुछ महिला साथियों के साथ इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने के बोल भी महिलाओं के हिसाब से अजीब है, लेकिन इस पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई है. यह पूरा का पूरा आयोजन एक मंदिर प्रांगण में किया जाना बताया जा रहा है. इस बारे में कुसुम चतुर्वेदी से जब बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ दिन पहले एक बर्थडे पार्टी थी, जिसके लिए यह सभी वहां पर गई थीं और पार्टी में ही गानों पर यह डांस कर रही थीं. कांग्रेस के आरोपों की है, उससे कुसुम चतुर्वेदी किनारा करती हैं. वह कहती हैं जहां यह बर्थडे पार्टी चल रही थी वह स्थान मंदिर से थोड़ा दूर है और योगा सेंटर के रूप में विकसित है.

MP Political Gossips की मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें.

कांग्रेस ने जताई आपत्ति: कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने इस पूरे मामले पर आपत्ति उठाई है. शबिस्ता का कहना है कि बीजेपी चाल-चरित्र और चेहरे की बात करती है. ऐसे में उसकी महिला पार्षद ही मंदिर परिसर के अंदर इस तरह के शराब पीने जैसे शब्दों वाले गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. साथ में हाथ में डिस्पोजल गिलास हैं. जो सर पर रख कर 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने पर नाचती नजर आती हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि यह पूरा का पूरा आयोजन मंदिर परिसर में हो रहा है और बीजेपी मंदिरों के नाम पर है राजनीति कर रही है. बीजेपी महिला पार्षद के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देख भी रहे हैं.

भोपाल भाजपा पार्षद का डांस

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे कुसुम चतुर्वेदी मंदिर परिसर में 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. इस पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है और कहा है कि मंदिर परिसर में ऐसे गाने पर इस तरह का डांस अशोभनीय है. बैरागढ़ के कुछ धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि मंदिर परिसर में इस तरह से डांस होना गलत और अशोभनीय है.

मंदिर नहीं बर्थडे पार्टी: 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' जैसे गाने पर हाथ में डिस्पोजल लिए बीजेपी महिला पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोपाल के बैरागढ़ स्थित वार्ड क्रमांक दो की BJP पार्षद कुसुम चतुर्वेदी अपनी कुछ महिला साथियों के साथ इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने के बोल भी महिलाओं के हिसाब से अजीब है, लेकिन इस पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई है. यह पूरा का पूरा आयोजन एक मंदिर प्रांगण में किया जाना बताया जा रहा है. इस बारे में कुसुम चतुर्वेदी से जब बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ दिन पहले एक बर्थडे पार्टी थी, जिसके लिए यह सभी वहां पर गई थीं और पार्टी में ही गानों पर यह डांस कर रही थीं. कांग्रेस के आरोपों की है, उससे कुसुम चतुर्वेदी किनारा करती हैं. वह कहती हैं जहां यह बर्थडे पार्टी चल रही थी वह स्थान मंदिर से थोड़ा दूर है और योगा सेंटर के रूप में विकसित है.

MP Political Gossips की मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें.

कांग्रेस ने जताई आपत्ति: कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने इस पूरे मामले पर आपत्ति उठाई है. शबिस्ता का कहना है कि बीजेपी चाल-चरित्र और चेहरे की बात करती है. ऐसे में उसकी महिला पार्षद ही मंदिर परिसर के अंदर इस तरह के शराब पीने जैसे शब्दों वाले गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. साथ में हाथ में डिस्पोजल गिलास हैं. जो सर पर रख कर 'पीले-पीले ओ मेरे राजा' गाने पर नाचती नजर आती हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि यह पूरा का पूरा आयोजन मंदिर परिसर में हो रहा है और बीजेपी मंदिरों के नाम पर है राजनीति कर रही है. बीजेपी महिला पार्षद के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देख भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.