ETV Bharat / state

मोहन सरकार का बड़ा कदम, मंत्रियों के स्टाफ के लिए बेदाग और नए चेहरों की तलाश, विजिलेंस खंगाल रही कुंडली

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 6:40 PM IST

Big Step of Mohan Government: अब दागदार अधिकारी और कर्मचारी मंत्रियों के OSD और दूसरे स्टाफ में शामिल नहीं हो पाएंगे. मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति से पहले सभी की कुंडली खंगाली जाए.

Big Step of Mohan Government
मोहन सरकार का बड़ा कदम

भोपाल। अब मंत्रियों के निजी स्टाफ की नियुक्ति से पहले सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. मंत्रियों के निजी स्टाफ में पदस्थ होने वाले कर्मचारियों और ओएसडी की नियुक्ति से पहले संभावित अधिकारी-कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है.ऐसा इसलिए कि हाल ही में मंत्री प्रहलाद पटेल के निजी स्टाफ में एक दागी अधिकारी की नियुक्ति से सरकार की बड़ी किरकिरी हुई थी. इसके बाद मोहन सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति के पहले गृह विभाग की रिपोर्ट जरूरी है.

ये बड़ा कदम क्यों

दरअसल 9 जनवरी 2024 को राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर मंत्री प्रहलाद पटेल के निजी स्टाफ में इंदौर में पदस्थ रहे उप आयुक्त, श्रम लक्ष्मी प्रसाद पाठक को ओएसडी बनाया गया. ओएसडी बनाए गए अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पाठक को 10 नवंबर को ही भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया था. इस संबंध में विशेष पुलिस स्थापना के महानिदेशक ने 10 नवंबर 2023 को पत्र भेजकर शासन को सूचना दे दी थी. इसके बाद राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.

बेदाग और नए चेहरों की तलाश

राज्य सरकार की किरकिरी के बाद मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए निर्देश दिए कि अब सरकार की सलाह पर मंत्रियों के स्टाफ में बेदाग और नए चेहरों को रखा जाएगा. साथ ही मंत्रियों के स्टाफ में कई सालों से जमे निज सचिव, निज सहायक औऱ ओएसडी को बदला जाएगा. राज्य सरकार ने ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सूची तैयार कर पुलिस विभाग को सौंपी है। पुलिस के रिकॉर्ड में साफ चेहरे वालों को ही मंत्रियों का ओएसडी बनाया जाएगा.

विजिलेंस खंगाल रही कुंडली

मंत्रियों के निजी स्टॉफ में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति मंत्रियों की पंसद के मुताबिक होती रही है. लेकिन प्रहलाद पटेल के स्टॉफ में दागी ओएसडी की नियुक्ति के बाद सरकार चौकन्नी हो गई है. इसके बाद राज्य सरकार ने मंत्री स्टॉफ में नियुक्त होने वाले कर्मचारी अधिकारियों की सूची तैयार कर विजीलेंस को सौंपी है. विजीलेंस द्वारा एक-एक कर्मचारी, अधिकारी की कुंडली तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

गृह विभाग की रिपोर्ट पर नियुक्ति

अब सभी कर्मचारी-अधिकारी के संबंधित विभाग से उनके खिलाफ अब तक प्राप्त हुई शिकायतों की जानकारी मांगी गई है. पता लगाया जा रहा है कि संबंधित के खिलाफ किस तरह की अब तक शिकायतें हुई और उन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई. गंभीर शिकायतें कितनी हैं. इसके अलावा लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू से भी संबंधित कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ अब तक प्राप्त हुई शिकायत, उन शिकायतों की जांच की स्थिति की जानकारी मांगी जा रही है. पूरी रिपोर्ट तैयार कर गृह विभाग को सौंपी जाएगी.इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों के निजी स्टाफ में कर्मचारी और ओएसडी की नियुक्ति की जाएगी.

भोपाल। अब मंत्रियों के निजी स्टाफ की नियुक्ति से पहले सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. मंत्रियों के निजी स्टाफ में पदस्थ होने वाले कर्मचारियों और ओएसडी की नियुक्ति से पहले संभावित अधिकारी-कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है.ऐसा इसलिए कि हाल ही में मंत्री प्रहलाद पटेल के निजी स्टाफ में एक दागी अधिकारी की नियुक्ति से सरकार की बड़ी किरकिरी हुई थी. इसके बाद मोहन सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति के पहले गृह विभाग की रिपोर्ट जरूरी है.

ये बड़ा कदम क्यों

दरअसल 9 जनवरी 2024 को राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर मंत्री प्रहलाद पटेल के निजी स्टाफ में इंदौर में पदस्थ रहे उप आयुक्त, श्रम लक्ष्मी प्रसाद पाठक को ओएसडी बनाया गया. ओएसडी बनाए गए अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पाठक को 10 नवंबर को ही भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया था. इस संबंध में विशेष पुलिस स्थापना के महानिदेशक ने 10 नवंबर 2023 को पत्र भेजकर शासन को सूचना दे दी थी. इसके बाद राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.

बेदाग और नए चेहरों की तलाश

राज्य सरकार की किरकिरी के बाद मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए निर्देश दिए कि अब सरकार की सलाह पर मंत्रियों के स्टाफ में बेदाग और नए चेहरों को रखा जाएगा. साथ ही मंत्रियों के स्टाफ में कई सालों से जमे निज सचिव, निज सहायक औऱ ओएसडी को बदला जाएगा. राज्य सरकार ने ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सूची तैयार कर पुलिस विभाग को सौंपी है। पुलिस के रिकॉर्ड में साफ चेहरे वालों को ही मंत्रियों का ओएसडी बनाया जाएगा.

विजिलेंस खंगाल रही कुंडली

मंत्रियों के निजी स्टॉफ में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति मंत्रियों की पंसद के मुताबिक होती रही है. लेकिन प्रहलाद पटेल के स्टॉफ में दागी ओएसडी की नियुक्ति के बाद सरकार चौकन्नी हो गई है. इसके बाद राज्य सरकार ने मंत्री स्टॉफ में नियुक्त होने वाले कर्मचारी अधिकारियों की सूची तैयार कर विजीलेंस को सौंपी है. विजीलेंस द्वारा एक-एक कर्मचारी, अधिकारी की कुंडली तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

गृह विभाग की रिपोर्ट पर नियुक्ति

अब सभी कर्मचारी-अधिकारी के संबंधित विभाग से उनके खिलाफ अब तक प्राप्त हुई शिकायतों की जानकारी मांगी गई है. पता लगाया जा रहा है कि संबंधित के खिलाफ किस तरह की अब तक शिकायतें हुई और उन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई. गंभीर शिकायतें कितनी हैं. इसके अलावा लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू से भी संबंधित कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ अब तक प्राप्त हुई शिकायत, उन शिकायतों की जांच की स्थिति की जानकारी मांगी जा रही है. पूरी रिपोर्ट तैयार कर गृह विभाग को सौंपी जाएगी.इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों के निजी स्टाफ में कर्मचारी और ओएसडी की नियुक्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.