भोपाल। राजधानी में स्वस्थ 27 साल के युवक को हार्ट अटैक पड़ा. वह चाय पीते-पीते बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. वह जिम से एक्सरसाइज करने के बाद दोस्तों के साथ वहीं से कुछ दूरी पर एक दुकान पर चाय पी रहा था. दोस्त और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से दूसरे अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. डॉक्टर की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों का कहना है कि युवक को अटैक आया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा होगा.
सुबह जिम करके लौटा : अशोका गार्डन थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह ने बताया कि न्यू अशोका गार्डन निवासी सौरभ मीना (27) अभी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. उसके पिता शासकीय विभाग में नौकरी करते हैं. उसके पिता अभी मुख्यमंत्री आवास में पदस्थ हैं. सौरभ नियमित रूप से जिम जाता था. वह मंगलवार सुबह 7 बजे ऐशबाग स्थित जिम पहुंचा. यहां उसका एक और दोस्त मिला और एक्सरसाइज करने के बाद दोनों ने कुछ देर जिम में बैठकर आराम किया. इसके बाद जिम के पास चाय पीने पहुंचे.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
खांसी आई और बेहोश हो गया : सौरभ दोस्त के साथ खड़े होकर चाय पी रहा था, तभी उसे खांसी आई. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. उसके बाद सौरभ बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. दोस्त ने परिजनों को बुलाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने हालत देखने के बाद उसे जहांगीराबाद स्थित दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी. परिजन उसे दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि हालत बेहद गंभीर है. उसके बाद परिजन मालवीय नगर स्थित पीपुल्स अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद सौरभ को मृत घोषित कर दिया.