ETV Bharat / state

Alqaeda Terrorists Arrested: भोपाल में अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता STF की कार्रवाई - दोनों को कोलकाता ले गई एसटीएफ

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने इलाके से कोलकाता एसटीएफ (Kolkata STF) ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों (Alqaeda Terrorists) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ द्वारा पिछले दिनों हावड़ा और दक्षिण 24 परगना से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनकी पूछताछ के बाद कोलकाता एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए दोनों आतंकी पहले कोलकाता में किराए के मकान में रहते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से भोपाल में रह रहे थे. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. Alqaeda terrorists arrested Bhopal, kolkata STF action, STF took both to Kolkata, Still looking a suspect terrorist

bhopal al qaeda terrorists arrested kolkata ats bursts terror module linked
भोपाल में अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:47 AM IST

भोपाल। कोलकाता पुलिस द्वारा पिछले दिनों हावड़ा और 24 परगना से दो अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ में इनके दो अन्य साथियों के भोपाल में छिपे होने का पता चला था. बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध लगातार अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे.

दोनों को कोलकाता ले गई एसटीएफ : पहले यह मिलन और मोहन पात्रा के नाम से रह रहे थे. बाद में ये इब्राहिम और जाहिलुद्दीन के नाम से रहने लगे. एक दिन पहले ही कोलकाता पुलिस को इनके बारे में पता चला. इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने एमपी पुलिस की मदद से दोनों संदिग्ध को भोपाल के पुराने इलाके से दबोच लिया. कोलकाता पुलिस दोनों संदिग्धों को अपने साथ कोलकाता (STF took both to Kolkata) ले गई. हालांकि कोलकाता पुलिस की कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस चुप्पी साधे हुए है.

MP: इंदौर और उज्जैन से 5 लोग हिरासत में, PFI प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 लोगों को दिल्ली ले गई टीम, टेरर फंडिंग का मामला

एक संदिग्ध की अब भी तलाश : कोलकाता एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. डोमजूर में एक मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. गौरतलब है कि मार्च माह में भी भोपाल के पुराने इलाके से जेएमबी के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनके तार भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जुड़े थे.

भोपाल। कोलकाता पुलिस द्वारा पिछले दिनों हावड़ा और 24 परगना से दो अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ में इनके दो अन्य साथियों के भोपाल में छिपे होने का पता चला था. बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध लगातार अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे.

दोनों को कोलकाता ले गई एसटीएफ : पहले यह मिलन और मोहन पात्रा के नाम से रह रहे थे. बाद में ये इब्राहिम और जाहिलुद्दीन के नाम से रहने लगे. एक दिन पहले ही कोलकाता पुलिस को इनके बारे में पता चला. इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने एमपी पुलिस की मदद से दोनों संदिग्ध को भोपाल के पुराने इलाके से दबोच लिया. कोलकाता पुलिस दोनों संदिग्धों को अपने साथ कोलकाता (STF took both to Kolkata) ले गई. हालांकि कोलकाता पुलिस की कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस चुप्पी साधे हुए है.

MP: इंदौर और उज्जैन से 5 लोग हिरासत में, PFI प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 लोगों को दिल्ली ले गई टीम, टेरर फंडिंग का मामला

एक संदिग्ध की अब भी तलाश : कोलकाता एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. डोमजूर में एक मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. गौरतलब है कि मार्च माह में भी भोपाल के पुराने इलाके से जेएमबी के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनके तार भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जुड़े थे.

Last Updated : Sep 30, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.