भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद की जा रही है. इसके तहत कई नई उड़ानों की सौगात भी अब तक राजा भोज एयरपोर्ट को मिल चुकी है. कई देशों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की कवायद भी लगातार जारी है. वहीं राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर कार्गो टर्मिनल को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा था, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
एयर कार्गो टर्मिनल का काम पूरा होने के बाद अब इसका उद्घाटन 10 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. राजा भोज विमानतल पर एयर कार्गो टर्मिनल बनाने के लिए पिछले एक साल से लगातार काम चल रहा था, लेकिन विमानन के नियमों और शर्तों के मुताबिक आवश्यक जमीन ना होने की वजह से भी यह काफी लंबे समय से अटका हुआ है, क्योंकि इसके लिए करीब 50 एकड़ जमीन की जरूरत है, हालांकि इस जमीन को देने के लिए अभी भी कश्मकश चल रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 फरवरी को राजाभोज विमान तल भोपाल पर एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. राजा भोज विमानतल में पुराने टर्मिनल भवन को एयर कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है.
अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल को एक बड़े एयरपोर्ट के रूप में डेवलप करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. एयर कार्गो टर्मिनल बन जाने से भोपाल के व्यापारियों को बेहद फायदा होगा और अब उन्हें इंदौर तक नहीं जाना होगा, इससे सामान की कीमत में भी कमी आएगी और व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा. एयर कार्गो टर्मिनल के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई मिलनी चाहिए, क्योंकि उनके अथक प्रयासों के बाद ही यह संभव हो सका है.