ETV Bharat / state

Bhopal Air Show Accident : एयर शो के दौरान टीन शेड पर चढ़े थे लोग, ज्यादा वजन होने से भरभराकर गिरी छत, कई गंभीर घायल - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

राजधानी भोपाल में एयर शो आयोजित किया गया. इस शो को लेकर इतना उत्साह था कि लोग घर और दुकानों की छत पर, पेड़ों पर चढ़कर बैठ गए. इसी दौरान एक छत पर अधिक वजन हो जाने से वह भरभराकर गिर गई. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

bhopal airshow hadsa
भोपाल में एयर शो के दौरान हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 9:11 PM IST

भोपाल में एयर शो के दौरान टीन शेड की छत गिरी

भोपाल। राजधानी भोपाल में एयर शो के दौरान हादसा हो गया. घटना भोपाल के रेत घाट की है, जो कि राजा भोज पुल के नजदीक बना हुआ है. दरअसल एयर शो देखने के लिए पुराने शहर के लोग रेत घाट पर बने एक टीन शेड के ऊपर चढ़कर बैठ गए. एयर शो के शुरू होते समय ताे दिक्कत नहीं आई, लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ तो लोगों की संख्या बढ़ने लगी और अधिक लेागों के चढ़ने से अधिक वजन हो गया. चूंकि छत टीन शेड की थी तो अधिक वजन नहीं झेल पाई और भरभराकर गिर गई.

Tin shed collapsed in Bhopal air show
बोट क्लब पर लगा लंबा जाम

टीन शेड पर चढ़ गए लोग: ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने एयर शो देखने के लिए टीम की छत पर एक के बाद एक चढ़ना जारी रखा. जैसे ही जरूरत से ज्यादा वजन हुआ तो छत बीच में से धसक गई और छत पर मौजूद सभी लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए. जिन लोगों को चोट आई उनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इतना ही नहीं कई महिलाएं जाम में फंसने के बाद बेहोश भी हो गईं. सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ तो एकदम से भीड़ ने अपने घर के लिए चलना शुरू कर दिया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग एक दूसरे पर चढ़ने लगे.

Also Read:

भीड़ के सामने मूकदर्शक बनी पुलिस: कमला पार्क पर तो हालात बेकाबू हो गए. लोगों ने सड़क किनारे खड़ी दो पहिया गाड़ियों के ऊपर से चढ़कर अपना रास्ता बनाया. वहीं, किसी ने किलोल पार्क और फिरदौस पार्क के भीतर कूद कर दूसरी तरफ निकालने की कोशिश की. पैदल भीड़ भी खिसक खिसक कर चल पा रही थी. छोटे बच्चे घबरा कर रो रहे थे. दूसरी तरफ इतनी भीड़ को संभालने के लिए कहीं पर भी पुलिस का अमला दिखाई नहीं दिया, जो पुलिसकर्मी खड़े थे वह भीड़ के सामने मूकदर्शक बन गए. जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. कहीं पर भी पुलिस रोका-टोकी नहीं कर रही थी. इसी कारण बोट क्लब के पास लगे होर्डिंग पर और कमला पार्क के पास बनी राजा महाराजाओं की स्टेचू पर लोग चढ़कर बैठ गए.

भोपाल में एयर शो के दौरान टीन शेड की छत गिरी

भोपाल। राजधानी भोपाल में एयर शो के दौरान हादसा हो गया. घटना भोपाल के रेत घाट की है, जो कि राजा भोज पुल के नजदीक बना हुआ है. दरअसल एयर शो देखने के लिए पुराने शहर के लोग रेत घाट पर बने एक टीन शेड के ऊपर चढ़कर बैठ गए. एयर शो के शुरू होते समय ताे दिक्कत नहीं आई, लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ तो लोगों की संख्या बढ़ने लगी और अधिक लेागों के चढ़ने से अधिक वजन हो गया. चूंकि छत टीन शेड की थी तो अधिक वजन नहीं झेल पाई और भरभराकर गिर गई.

Tin shed collapsed in Bhopal air show
बोट क्लब पर लगा लंबा जाम

टीन शेड पर चढ़ गए लोग: ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने एयर शो देखने के लिए टीम की छत पर एक के बाद एक चढ़ना जारी रखा. जैसे ही जरूरत से ज्यादा वजन हुआ तो छत बीच में से धसक गई और छत पर मौजूद सभी लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए. जिन लोगों को चोट आई उनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इतना ही नहीं कई महिलाएं जाम में फंसने के बाद बेहोश भी हो गईं. सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ तो एकदम से भीड़ ने अपने घर के लिए चलना शुरू कर दिया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग एक दूसरे पर चढ़ने लगे.

Also Read:

भीड़ के सामने मूकदर्शक बनी पुलिस: कमला पार्क पर तो हालात बेकाबू हो गए. लोगों ने सड़क किनारे खड़ी दो पहिया गाड़ियों के ऊपर से चढ़कर अपना रास्ता बनाया. वहीं, किसी ने किलोल पार्क और फिरदौस पार्क के भीतर कूद कर दूसरी तरफ निकालने की कोशिश की. पैदल भीड़ भी खिसक खिसक कर चल पा रही थी. छोटे बच्चे घबरा कर रो रहे थे. दूसरी तरफ इतनी भीड़ को संभालने के लिए कहीं पर भी पुलिस का अमला दिखाई नहीं दिया, जो पुलिसकर्मी खड़े थे वह भीड़ के सामने मूकदर्शक बन गए. जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. कहीं पर भी पुलिस रोका-टोकी नहीं कर रही थी. इसी कारण बोट क्लब के पास लगे होर्डिंग पर और कमला पार्क के पास बनी राजा महाराजाओं की स्टेचू पर लोग चढ़कर बैठ गए.

Last Updated : Sep 30, 2023, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.