भोपाल। राजधानी में आज रविवार होने की वजह से कलेक्टर ने टोटल लॉकडाउन लगाया है. इसी सिलसिले में आज बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार आदित्य जांघेला के साथ बैरसिया की सड़कों पर निकले. इस दौरान कुछ दुकाने उन्हें खुली मिलीं. जिस पर उन्होंने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. वहीं कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की बात कही. हालांकि लोगों द्वारा माफी मांगने पर और दुकान बंद करने पर एसडीएम ने उन्हें आगे से नहीं खोलने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.
दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता है. इस दौरान सभी दुकाने और संस्थान बंद रखने के निर्देश हैं. वहीं इमरजेंसी सेवाओं वाली दुकानों को प्रतिबंध में छूट दी गई है. लोगों की आवाजाही भी बंद रहती है। इसके अलावा बिना आवश्यक कामों के लोगों को घर के बाहर निकलने से मना किया गया है. लेकिन कुछ लोग और दुकानदार प्रशासन की गाइडलाइऩ का पालन नहीं करते. पिछले रविवार भी काफी दुकानें खुलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद से एसडीएम ने आज बैरसिया शहर का औचक निरीक्षण करने का फैसला कर लिया था.
बता दें कि राजधानी भोपाल के साथ-साथ बैरसिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बैरसिया में अब तक 84 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. इसी के साथ में सघन टेस्टिंग भी की जा रही है, जिससे कि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जा सके.
स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारी के घर चोरी
बैरसिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारी के घर चोरों ने शनिवार को दिन दहाड़े धावा बोल दिया. जिसमें बदमाश करीब दो लाख रूपए के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. वारदात को कवर्ड कैंपस के भीतर अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. घटमा के समय महिला अपनी मां से मिलने करोंद गई थी. चंद घटे बाद जब वो लौटी तो देखा की घर के मेन गेट पर ताला लगा था जबकि वह अंदर से भी बंद था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने घर के पिछले हिस्से में स्थित एक ग्रिल को तोडकर घर में प्रवेश किया था. उसी रास्ते से आरोपी वापस भागे हैं.