भोपाल। रायसेन रोड पर देर रात बिलखिरिया थाने के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने भालू को टक्कर मार दी. इस घटना में भालू गंभीर रुप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक जब भालू रोड क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद भालू करीब 6 घंटे तक रोड पर तड़पता रहा. लेकिन कोई भी उसे इलाज के लिए नहीं ले गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग को मिली, तो अमला मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए वन विहार लाया गया, जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया.
राहगीरों ने पुलिस को दी थी सूचना
जानकारी के मुताबिक राहगीरों ने देर रात पुलिस को सूचना दे दी थी कि सड़क पर घायल भालू पड़ा हुआ है. पुलिस ने पहले रायसेन और फिर भोपाल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सबसे पहले रायसेन का वन अमला पहुंचा था, फिर भोपाल वन मंडल की क्रैक टीम पहुंची. लेकिन दोनों टीमें इस बात को लेकर उलझ गई कि हादसा किसके क्षेत्र में हुआ. आखिरकार सुबह करीब 9 बजे भोपाल की क्रैक टीम ने भालू को वन विहार नेशनल पार्क पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ. भालू की उम्र करीब 6 साल बताई जा रही है.
पढ़ें- इंदौर टू हैदराबाद: ऐसे बढ़ी राशन घोटाले की अमरबेल
वन विहार में इलाज के दौरान हुई मौत
वन विहार की टीम ओर रायसेन वन मंडल की बहस के बाद भालू को सुबह करीब 9 बजे वन विहार लाया गया, जहां भालू का इलाज शुरू किया गया. वाहन दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके मुंह, पैर और रीढ़ की हड्डी मे चोट आई थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा दिया.
निगरानी में था भालू
वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर अशोक जैन ने बताया की भालू जब वन विहार लाया गया, तब गंभीर रूप से घायल था. इलाज की कोशिश की गई लेकिन शाम को भालू ने दम तोड़ दिया, जिसको सतत निगरानी में रखा गया था.