भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में बैलून आईसीयू बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे हेल्थ इमरजेंसी सेवाओं की सुविधा मिलेगी. क्षेत्र में यह प्रदेश का दूसरा बैलून आईसीयू बनाया जाएगा. यहां सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज ही होगा, इसमें 20 बेड रहेंगे. चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों के अनुसार भोपाल के बैलून आईसीयू में 85 लाख रुपए की लागत आएगी. इस बैलून आईसीयू को बनाने वाली कंपनी डीजी प्लेक्स के फाउंडर और सीईओ सुशील चौधरी के मुताबिक हमीदिया का बैलून आईसीयू 8 साल तक चल सकता है. खास बात यह है कि इसे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी में तैयार किया जा सकता है. जमीन पर इसका स्ट्रक्चर खड़ा करने के बाद वहां पर मरीजों का इलाज भी किया जाएगा.
बैलून आईसीयू में 85 लाख रुपए की लागत आएगी
राज्य में पहला बैलून आईसीयू जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हैं. इसके बाद दूसरा बैलून आईसीयू हमीदिया में बनने जा रहा है. इसके बाद सीहोर में भी इसी तरह का बैलून आईसीयू बनाना राज्य सरकार की कार्य योजना में शामिल है.
ऐसे बनेगा बैलून आईसीयू
हमीदिया में बैलून आईसीयू बनाने के लिए मैन स्ट्रक्चर पीवीसी टॉप लीन का होगा. प्लाईवुड और एल्यूमिनियम फ्रेम की मदद से इसे खड़ा किया जाएगा. इस स्ट्रक्चर के अंदर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन पॉइंट वेंटिलेटर और एयर कंडीशनर जैसी सभी सुविधाएं होंगी.
अनूठी पहलः पिता की तेरहवीं निरस्त कर गांव में बांटा 400 लीटर सेनेटाइजर
लगाए जाएंगे 20 बेड
हमीदिया के परिसर में फीवर क्लीनिक के पास इसे बनाने की कार्य योजना है, जिसे अगले चार-पांच दिन में शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल इसमें 20 बेड लगाए जा रहे हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कोविड मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड जैसी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.