भोपाल। निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. बजरंग दल के कार्यकर्ता जेल रोड पहाड़ियों पर चल रही आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और विरोध जताते हुए बवाल करने लगे. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों पर कार्रवाई की, इसके बाद वहां से प्रदर्शनकारी भाग गए, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही शूटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा भी दिया है.
भोपाल में चल रही आश्र्म-3 की शूटिंग
राजधानी भोपाल के अलग-अलग लोकेशन पर वेब सीरिज आश्रम-3 की शूटिंग चल रही है. इसलिए डायरेक्टर प्रकाश झा सहित बॉबी देओल और सीरीज में काम कर रहे सभी एक्टर्स भोपाल में ही मौजूद हैं. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इस वेब सीरीज में में हिंदू संतों की कारगुजारियों को दिखाया गया है कि कैसे संत भक्तों की भावनाओं से खेलते हैं और उनका शोषण करते हैं.
अब BJP के हुए Sachin, ईटीवी भारत को बताया क्यों छोड़ी Congress
हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप
बवाल के दौरान जेल रोड पर लंबा जाम लग गया. हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. वेब सीरीज के पहले दो पार्ट को देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके तीसरे पार्ट का विरोध कर रहे हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकने के बाद एक्टर बॉबी देओल पर स्याही फेंकने की भी धमकी दी है.
-
भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था? मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुण्डों को कब तक बर्दाश्त करेगी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था? मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुण्डों को कब तक बर्दाश्त करेगी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2021भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था? मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुण्डों को कब तक बर्दाश्त करेगी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2021
डीआईजी ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौके से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खदेड़ते हुए फिर से शूटिंग शुरू करवाई. इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. हालांकि डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि हमें शूटिंग यूनिट के तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, साथ ही कोई भी घायल सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.