भोपाल। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही नेताओं के द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. फूल सिंह बरैया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. ईटीवी से खास बातचीत में फूल सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बीजेपी से खतरा है. जनता को बचाने के लिए और बीजेपी को हराने के लिए वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ही नहीं देश में जहां-जहां हमारे कार्यकर्ता हैं सभी कांग्रेस में शामिल होकर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मात देने की दिशा में काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक फूल सिंह ने विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस से गठबंधन करने की कोशिश की थी. लेकिन गठबंधन नहीं हो पाया था.
उनका कहना है कि कांग्रेस के शासन काल में कभी जंतर मंतर पर संविधान की प्रतियां नहीं जलाई गई थीं. इसलिय हमने कांग्रेस का साथ देने का फैसला लिया है. बता दें कि 2003 में बसपा से निकाले जाने के बाद फूल सिंह बरैया ने नई पार्टी बना ली थी. फूल सिंह बरैया दतिया के भांडेरा से बसपा विधायक भी रह चुके हैं. वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में फूल सिंह बरैया बड़े दलित नेता माने जाते हैं.