भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पब्लिक में फैन फॉलोइंग तो दूसरी तरफ उनका विरोध दोनों ही लगातार बढ़ता जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज के आराध्य सहस्त्रबाहु पर की गई टिप्पणी को लेकर हो रहा विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा. अब क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज 20 मई को भोपाल में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगा. समाज के पदाधिकारियों ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से उनके बयान के लिए मांफी मांगने की मांग की है.
बयान पर नहीं मांगी माफी: दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अप्रैल माह में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया. हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला, स्त्रियों पर अत्याचार करने वाले थे. उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ तो बाद में धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की थी. उन्होंने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में जो भी कहा वह सब कुछ शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार ही कहा था.
शनिवार को भोपाल में होगा प्रदर्शन: उधर इस मामले को लेकर हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के पदाधिकारी रिटायर्ड विंग कमांडर विनोद राय ने कहा कि उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई तो पेश की, लेकिन इसको लेकर आज तक माफी नहीं मांगी गई. जिसको लेकर समाज में काफी नाराजगी है. इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर उनके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं 20 मई को भोपाल के एकांत पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी वे माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ देश भर में आंदोलन तब तक किया जाएगा. जब तक वे माफी नहीं मांगते, उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा.