ETV Bharat / state

जूनियर रैकिंग बैडमिंटनः रविवार को भी रहा भोपाल के शटलर्स का दबदबा - Players from Bhopal

मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रविवार को भी जारी रहा. जहां बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने जीत का दौर जारी रखा.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा जारी
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रविवार को भी जारी रहा. जहां बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी जीत का दबदबा कायम रखा.

badminton-competition-continues-to-dominate-bhopals-players
भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

इसके अलावा बालकों के अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित बरोले ने अपने शानदार खेल से इंदौरा के वरदान अग्रवाल को आसानी से 15-5, 15-12 से हराते हुए स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश किया. इसी वर्ग में भोपाल के यश सिंह ने रिषिराज चौहान को 15-12, 15-13 से शिकस्त देने में कामयाब रहे.

वहीं रविवार से शुरू हुए युगल मुकाबलों में बालक 13 वर्ग में भोपाल के चेतन कोहली और आर्यन लेहारे ने शुभम-अंजन्या पाल की जोड़ी को 15-8, 15-11 से और बालक अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित और अविरल ने रायसेन के आदेश जैन- अपूर्व जैन को 15-4, 15-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रविवार को भी जारी रहा. जहां बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी जीत का दबदबा कायम रखा.

badminton-competition-continues-to-dominate-bhopals-players
भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

इसके अलावा बालकों के अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित बरोले ने अपने शानदार खेल से इंदौरा के वरदान अग्रवाल को आसानी से 15-5, 15-12 से हराते हुए स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश किया. इसी वर्ग में भोपाल के यश सिंह ने रिषिराज चौहान को 15-12, 15-13 से शिकस्त देने में कामयाब रहे.

वहीं रविवार से शुरू हुए युगल मुकाबलों में बालक 13 वर्ग में भोपाल के चेतन कोहली और आर्यन लेहारे ने शुभम-अंजन्या पाल की जोड़ी को 15-8, 15-11 से और बालक अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित और अविरल ने रायसेन के आदेश जैन- अपूर्व जैन को 15-4, 15-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

Intro:भोपाल- मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा आज भी जारी रहा।
बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी,वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अपने जीत का अभियान जारी रखा।
Body:बालकों के अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित बरोले ने अपने शानदार खेल के सहारे इन्दौर के वरदान अग्रवाल को आसानी से सीधे गेमों में 15-5, 15-12 से हराते हुए स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश किया। इसी वर्ग में भोपाल के यश सिंह ने रिषिराज चौहान को 15-12, 15-13 से शिकस्त देने में कामयाब रहे। Conclusion:आज से शुरू हुए युगल मुकाबलों के तहत बालक 13 वर्ग में भोपाल के चेतन कोहली और आर्यन लेहारे ने शुभम-अंजन्या पाल की जोड़ी को 15-8, 15-11 से और बालक अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित और अविरल ने रायसेन के आदेश जैन- अपूर्व जैन को 15-4, 15-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.