भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाबूलाल गौर का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल गौर का इलाज जारी है.
पिछले महीने भी तबीयत बिगड़ने पर बाबूलाल गौर को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था, जहां से हार्ट की सर्जरी के बाद उन्हें 27 जुलाई को भोपाल शिफ्ट कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक बाबूलाल गौर का बीपी लो हो गया है और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर बाबूलाल गौर का चेकअप कर रहे हैं. बताया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को 24-72 घंटे के लिए अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. इस दौरान बाबूलाल गौर की बहू के कृष्णा गौर के साथ आलोक संजर भी मौजूद रहे.
-
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।
यही कामना।
">पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2019
उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।
यही कामना।पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2019
उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।
यही कामना।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल की तबीयत खराब की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे. यही कामना.