भोपाल। मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर बाबा बैराग्यानंद गिरी आज जल समाधि लेने जा रहे हैं. वह 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेंगे. मीडिया के समाने बाबा ने कहा है कि वो अपने वचन पर दृढ़ हैं,जो प्रण लिया है, उसे जरूर पूरा करेंगे.
मिर्ची बाबा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जीतने का दावा किया था और दिग्गी के हारने पर बाबा ने जल समाधि का ऐलान किया था. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद बाबा बैराग्यानंद गायब हो गये थे लेकिन अचनाक से सबके सामने आये बाबा बैराग्यानंद ने भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की अनुमति भी मांगी थी.हालांकि भोपाल कलेक्टर तरुण पथोडे ने उनकी समाधि की अनुमति खारिज कर दी थी.